वैक्सीनेशन के बाद मौत के मामले ने तूल पकड़ा रायपुर से आई जॉइंट डायरेक्टर- पोस्टमार्टम के बाद ही होगा खुलासा

वैक्सीनेशन के बाद मौत के मामले ने तूल पकड़ा…रायपुर से आई जॉइंट डायरेक्टर- पोस्टमार्टम के बाद ही होगा खुलासा

रायगढ़- रायगढ़ के नगर निगम स्कूल के वेक्सीनेशन सेन्टर में एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के तुरंत बाद हुई मौत के मामले का परीक्षण जांच का जायजा राजधानी के स्वास्थ विभाग के संयुक्त संचालक ने लिया। उन्होंने कहा कि यह रेयर है फिर भी पोस्टमॉर्टेम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
गुरुवार को दोपहर रामलीला मैदान स्थित नगर निगम स्कूल के वेक्सीनेशन सेन्टर में रेलवे बंगालपारा निवासी राकेश चौहान वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने आया था। वैक्सीन लगवाने के बाद जैसे ही बाहर आया और पानी पीकर बेहोश हो गया और वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसे जिला प्रशासन द्वारा पोस्टमॉर्टेम के लिए रखा गया। प्रशासन और सरकार इसके पीछे का कारण स्पष्ट करना चाहती है। इस मामले में जांच परीक्षण करने आई स्वास्थ विभाग की संयुंक्त संचालक मधुलिका सिंह ने बताया कि ऐसा केस लाखों में एकाध होता है। हम इसका परीक्षण करेंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के बाद पता चलने की उम्मीद है कि अचानक इस व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई। उसके परिजनों ने हालांकि वैक्सीन लगाने के तरीके पर सवाल उठाया और न्याय की मांग की है। वैक्सीन लगते वक्त जो एसओपी का पालन किया जाना चाहिए उसका पालन वैक्सीनेशन सेन्टर पर नहीं हो रहा है।




