रायगढ़।हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को गोष्ठी करते हुए हिंदी की महत्ता पर विचार मंथन किया । कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कला विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा राजभाषा हिंदी के महत्व एवं भारतीय संविधान में इसको दिए गए महत्व के बारे में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया।
प्राचार्य भोजराम पटेल ने छात्र-छात्राओं को हिंदी की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि यह विश्व की सबसे अधिक प्रामाणिक भाषा है जिसमें वही पढ़ा जाता है जो लिखा रहता है जबकि अंग्रेजी में कुछ अलग लिखा रहता है कुछ अलग पढ़ा जाता है अंग्रेजी में कुछ शब्द साइलेंट रहते हैं परंतु हिंदी में ऐसा नहीं होता हिंदी की लिपी देवनागरी है जिसके प्रत्येक अक्षर में वैज्ञानिकता और प्रमाणिकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से हमारे ज्ञान और अनुभव में वृद्धि होती है तथा अपने भाषा के प्रति गौरव जागृत होता है। विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वाराराष्ट्रभाषा हिंदी के संबंध मेंछात्र-छात्राओं को प्रेरक मार्गदर्शन दिया गया। छात्र-छात्राओं के लिए भारतीय संविधान में राजभाषा हिंदी की व्यवस्था को लेकर शिक्षकों द्वारा दिए गए वक्तव्य पर आधारित प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को एनएसएस इकाई की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं में कुमारी टिकेश्वरी डनसेना,आरती सारथी,गामिनी पटेल, विनय साह व अन्य थे।