
नेत्रदान सभी करें,करे न सिर्फ बात। नेत्रदान आवश्यक हो, क्रियाकर्म के साथ- सौजन्य से जिला स्वास्थ्य समिति रायगढ़ द्वारा जनहित में जारी
सोशल मीडिया में …
“चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 130 की हुई जांच
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले द्वारा किया गया आयोजन
खरसिया- नेत्रदान पखवाड़े के तहत शुक्रवार को जानकी मंगल भवन चपले में नेत्र रोग संबंधित नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 130 लोगों की जांच हुई। वहीं 61 लोगों को सर्जरी के लिए चुना गया, जिनकी आईसर्जरी मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में होगी।_
बताना लाजिमी होगा कि अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है। वहीं ग्रामीणों को लाभान्वित करने कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले के द्वारा नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ एचओडी डॉ.स्वप्न कुमार सामंधा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ.मीना पटेल एवं डॉ.निशांत पटेल तथा जेआर डॉ.खुशबू पटेल, एमओ डॉ.अजय शंकर पटेल, डॉ.केसी पटेल, ओएओ श्रीमती गीता चंद्रा, आरके राठौर, जितेंद्र डनसेना, रामजी लाल पटेल, डीएन बघेल, श्रीमती आशा लकड़ा, बीटीओ पदमा खेस, एमएलटी चंद्रकुमार कंवर, फार्मासिस्ट शिव राठिया, श्रीमती सुखसागर चौहान, कु.कन्या पैकरा, रामगोपाल पटेल, नंदकिशोर पटेल, ताराचंद पटेल, विश्राम पटेल के सहयोग से 130 लोगों के आंखों की जांच की गई।
▪️ वंचित रह गए हजारों
उल्लेखनीय होगा कि बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल एवं सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ.दिलेश्वर पटेल द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूरी सजगता के साथ ड्यूटी की जा रही है। परंतु कुछ ऐसी खामियां होती हैं जो दिखाई नहीं देती, परंतु जिससे हजारों लोग प्रभावित जरूर होते हैं। शुक्रवार को आयोजित नेत्र रोग परीक्षण शिविर की जानकारी भी आम लोगों तक व्यवस्थित रूप से नहीं पहुंच पाई। ऐसे में हजारों लोग जो अपनी आंखों की तकलीफ से परेशान हैं, उन्हें इस शिविर से कोई लाभ नहीं मिल पाया। जाहिर है अब ऐसे लोगों को किसी निजी क्लीनिक में या फिर रायगढ़ पहुंचकर अपनी आंखों की जांच करवाने की मजबूरी बनी हुई है।”
जरा गौर करिएगा यूँ कहना कितना उचित है ?

राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े मनाएं जाता है
आइए प्रदान करें किसी की अंधेरी दुनिया में रोशनी करें
सौजन्य से जिला स्वास्थ्य समिति रायगढ़ द्वारा जनहित में जारी
सोशल मीडिया की बातें कहीं ना कहीं क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की देख-रेख करने वाले डॉक्टरों पर ऐसी बातें उनके मनोदशा पर क्या प्रभाव होगा ?
जिला स्वास्थ्य समिति रायगढ़ द्वारा जनहित में जारी राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम प्रतिवर्ष चला रहा है जिसकी प्रचार प्रसार जिला संहित क्षेत्र के नेत्र विभाग द्वारा किया गया
नेत्रदान का लाभ कैसे लें:
नेत्र विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण करने से पता चलता है कि नेत्र दान का लाभ मिल सकता है या नहीं
इसके लिये तीन बातें आवश्यक है :
1. परीक्षण 2. पंजीयन 3 प्रतिक्षा
नेत्रदान का लाभ किसे मिल सकता है : कानूनी रूप से नेत्र दान की जानकारी गुप्त रखी जाती है। अतः दानदाता के परिजनों को या अन्य किसी व्यक्ति को इस हेतु दबाव नहीं डालना चाहिये। यदि किसी की आँखों में कार्निया की सफेदी के कारण दृष्टि कम है तो उसे कार्निया बदलने से लाभ मिलेगा, आँखों के अन्य भाग जैसे रेटिना, आप्टिक नर्व आदि ठीक होना चाहिये।
सामाजिक चेतना जागृत करने हेतु प्रति वर्ष 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है। कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु अपने नेत्रों को गंदे हाथों से न छुएं। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में आईये हम सब मिलकर नेत्रदान करने का संकल्प लें।
नेत्रदान के लिये निम्न दूरभाष नम्बरों पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है :
डॉ. श्रीमती आर. एम. मेश्राम (नेत्रदान अधिकारी)
9425572467
एन. के. पणिकर (सहा. नेत्रदान अधिकारी)
8305807992
डॉ. श्रीमती मीना पटेल (नोडल अधिकारी)
9425276400
डॉ. श्रीमती डी. के. टोप्पो (नेत्र सर्जन)
9826372797
डॉ. प्रभात पटेल (नेत्र सर्जन बालाजी मेट्रो हॉस्पीटल)
9827111117
दीपक डोरा जी (देवकी रामधारी फाउण्डेशन)
9826183600
समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं नेत्र सहायक अधिकारी से सम्पर्क करें ।
कोविड-19 से बचने के लिए टीका अवश्य लगवायें...
AD

खरसिया क्षेत्र के डॉक्टर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले के डॉक्टर द्वारा किए जाने से वंचित रह गए क्षेत्रवासी कहना कितना उचित है?




