छत्तीसगढ़
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा
जांजगीर-चांपा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने भीमा तालाब, जाज्वल्यदेव प्रवेश द्वार, शनि मंदिर आदि स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफलतम कार्यक्रम करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग उपसंचालक टीपी भावे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन शर्मा को दिए। इस मौके पर जांजगीर नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल भी मौजूद रहे।
जिपं सीईओ ठाकुर ने स्थल निरीक्षण के दौरान कहा कि बारिश को देखते हुए योग दिवस की सारी तैयारियां की जाएंगी। ताकि अगर बारिश होती है तो भी किसी तरह की कोई परेशानी योग करने वालों को न आयेे। उन्होंने इस दौरान जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, स्कूली विद्यार्थियों, अधिकारी, कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में योग शिविर में पहुंचने की अपील की है। साथ ही योग शिविर का अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।