दिल्ली
आग लगने के बाद स्पाइस जेट के विमान ने की इमरजेंसी लैंडिंग…

नई दिल्ली । पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान में आग लगने की जानकारी सामने आई है। विमान के इंजन में खराबी के बाद आग लगने की बात सामने आइ है। विमान में इस दौरान सवार 185 यात्रियों की जान बाल-बाल बची। उड़ान भरते ही एयरपोर्ट प्राधिकरण ने ध्यान दिया कि उसके एक विंग में आग लगी है। प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापुर्वक कराई गई। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बता दें कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी विमान के इंजन से आग निकलने लगी। बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने तेज धमाकों की भी आवाज सुनी। अफरातफरी देख विमान के पायलट को गड़बड़ी की सूचना मिली, जिसके बाद उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से वापस लैंडिंग की इजाजत मांगी। इसके बाद एटीसी ने तेजी दिखाते हुए इस विमान की आपात लैंडिंग पटना एयरपोर्ट ही वापस करा दी।




