छत्तीसगढ़रायगढ़

कलेक्टर भीम सिंग के निर्देशन में आयुक्त ने पशुपालकों को गोबर बिक्री हेतु किया प्रोत्साहित

छातामुरा क्षेत्र एवम गौशाला का किया निरीक्षण
Advertisement
Advertisement
Advertisement
रायगढ़ । जिला कलेक्टर के निर्देशन में आज कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर निगम आयुक्त एवं निगम की टीम ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के पशुपालकों एवं गौशाला में जाकर योजनांतर्गत गोबर बिक्री हेतु प्रोत्साहित किया ।
 ज्ञात हो कि दिनांक 12 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम के एक्टिव कमिश्नर आशुतोष पांडे ने कर्म ही पूजा है के कथनानुसार निगम के निरीक्षक राजू पांडेय मिशन मैनेजर केदार पटेल एवं सोनाली तथा पी आई यू प्रहलाद तिवारी के साथ रायगढ़ चक्रधर गौशाला में गायों की रखरखाव,उनके आहार,उनकी संख्या के साथ दिन भर में गोबर की मात्रा का जायजा लेने प्रबंधक से मुलाकात कर जानकारी लिया एवं छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गोधन न्याय योजना अंतर्गत ₹2 किलो में गोबर बेचने के साथ गौशाला में मासिक आय बढ़ाने हेतु सार्थक कदम होना बताया ।
वहीं निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41छतामुरा सहदेव पाली में पार्षद प्रतिनिधि जीवन पटेल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रशेखर चौधरी के साथ क्षेत्र के समस्त पशुपालकों के घर जाकर पशुओं की व्यवस्था देखी अंचल में गायों से लगाव को देखकर आयुक्त ने भूरी भूरी प्रशंसा की,और कहा यहां पर इंसानों एवं गौ माता के आत्मिय संबंध उनकी सेवा भावना तारीफे काबिल है पुरुष वर्ग तो खेतीबाड़ी नौकरी कर मेहनत कर पैसा कमा लेते हैं किंतु यहां महिलाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु गोधन न्याय योजना कारगर साबित होगी कहते हुए महिलाओं को योजना की जानकारी है या नहीं जाना साथ ही पूर्ण रूप से योजना के लाभ को बताकर गोबर से होने वाली आय की प्राप्ति को बताया,जिससे महिलाएं भी घर में रहकर स्वावलंबी बन सकेंगे।जिनका नाम पंजीयन किया गया था उन्हें आयुक्त ने गौ धन योजना कार्ड भी दिया।
आयुक्त ने निगम के अधिकारियों को योजना के तहत अन्य पशुपालकों का भी पंजीयन करा कार्ड बनाने निर्देश दिया, जिससे वे जल्द से जल्द लाभान्वित हो सके।
आयुक्त आशुतोष पांडे ने गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए क्षेत्र में पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि इस योजना के तहत गौ पालकों से गोबर खरीद कर गोठानों में वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है गौ पालको ने 1 अगस्त तक गौठान समितियों में जितना गोबर भेजा था उसका पहला भुगतान 5 अगस्त को कर दिया गया,उसी तरह 2 अगस्त से 15 अगस्त तक खरीदे गए गोबर का भुगतान 20 अगस्त को सीधे खाते में किया जाएगा इसलिए आप सभी किसान भाई  पशुपालक इस योजना का लाभ लेते हुए गोबर बेचकर मासिक आय जरूर बढ़ाएं।
Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!