● वृद्ध के निधन की खबर पाकर अंतिम संस्कार के लिए आगे आये …
● खरसिया के स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर कराये वृद्ध का अंतिम संस्कार…
● परिजनों से दूर होटल, ढाबा में काम करता था वृद्ध,लंबे समय से चल रहे थे बीमार…
खरसिया । चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा सिविल हास्पिटल में फौत हुये, वृद्ध के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार कर मानवता की मिसाल पेश किया गया है । 80 वर्षीय राकेश त्रिवेदी जिला मुंगेली क्षेत्र के रहने वाले बताते थे, जो सालों से अपने परिवार से दूर रायगढ़ जिले में होटल,ढाबो में काम कर गुजर बसर कर रहे थे, लॉक डाउन के समय होटल, ढाबा बंद होने के कारण उसके सामने भूखों मरने की स्थिति थी ।
ऊपर से उसकी दोनों आंखों में मोतियाबिंद होने से उसे दिखना बंद हो गया था । वृद्ध लाचार होकर रेलवे स्टेशन भूपदेवपुर के प्लेटफार्म को अपना अस्थाई निवास बनाकर रह रहे थे जिसकी जानकारी तत्कालीन थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू को मिलने पर रायगढ स्थित सिद्धेश्वर नेत्रालय में उसके आंखों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराये थे।
भूपदेवपुर आस-पास गुजर बसर करने वाला राकेश त्रिवेदी पीछले कुछ दिनों से बीमार थे ।जीवन दीप समिति के सहयोग स्नेह दूलार में सिविल हास्पिटल खरसिया डाक्टर डी पी पटेल के देख रेख में ईलाज चल रहा था जिसके आज निधन की सूचना चौकी प्रभारी खरसिया नंद किशोर गौतम को मिला ।
मृतक की परिस्थितियों से वाकिफ हो
चौकी प्रभारी वृद्ध के अंतिम संस्कार के लिए आगे आये जिनके साथ सिविल हास्पिटल प्रभारी डाक्टर डी.पी. पटेल, लेखु सोनी अधिवक्ता (सीए), बब्लू सारथी , लोचन महन्त, कुमार, चौकी खरसिया के आरक्षक सोहन यादव, साबिल चन्द्रा तथा मीडिया के साथी लक्ष्मी नारायण पटेल,अजय बंसल (गब्बर), मुकेश लहरे ,गोपाल कृष्ण नायक “देहाती” अंतिम संस्कार के कार्य में पूरी सहभागिता निभाकर वृद्ध का मौहापाली मुक्ति धाम में हिन्दु रिती-रिवाज से अंतिम संस्कार कराया…