तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुसौर से पुलिस टीम बालिका के परिजन को साथ लेकर अयोध्या रवाना हुई जहां से बालिका को वापस लाया गया है । बालिका का महिला पुलिस अधिकारी एवं सीडब्लूसी में कथन कराया गया । बालिका ने स्वयं बिना बताये घर से चले जाना और उसके साथ किसी प्रकार का अपराध का होना नहीं बताई । बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । बालिका के दिनांक 07.05.2022 के शाम अचानक उसके नानी घर से गायब हो जाने पर परिजन काफी परेशान थे । बालिका के पिता दूसरे दिन थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, पुसौर पुलिस अज्ञात आरोपी पर अपहरण का अपराध दर्ज कर मामले में तफ्तीश किया जा रहा था।
प्रांरभिक पूछताछ में बालिका के परिजनों एवं सहेलियों से पूछताछ किया गया था किन्तु कोई विशेष बात सामने नहीं आया । थाना प्रभारी पुसौर मामले में स्वयं बारीकी से बालिका की सहेलियों से पूछताछ कर जांच, तफ्तीश किये तो बालिका के अयोध्या में होने की जानकारी मिली । बालिका की पतासाजी, दस्तयाबी में उप निरीक्षक गिरधारी साव, थाना प्रभारी पुसौर तथा सहायक उप निरीक्षक क्षितेश्वर गुप्ता, आरक्षक राजेश गुप्ता का विशेष योगदान रहा है ।