छत्तीसगढ़

मिस्टर एंड मिस खरसिया छत्तीसगढ़ 2020 का ऑडिसन संपन्न, 16 को होगा सेमी फिनाले

खरसिया।

Advertisement
मिस्टर एंड मिस खरसिया छत्तीसगढ़ 2020 का ऑडिसन एक्साइटेड डांस एकेडमी 2 फॅरवरी को बहुत ही उत्साह और जोश के साथ सफलता पूर्वक सम्पन हुआ जिसमें करीब 75 से 80 लड़के लड़कियों ने भाग लिया,ऑडिसन लेने के लिए मिस्टर आइकॉन छत्तीसगढ़ मनदीप सिंग रायपुर से और मिस सृष्टि वर्मा फैशन मॉडल बिलासपुर से जज के रूप में आये थे साथ ही विशेष रूप से मिसेज़ ज्योति केशरवानी, मिसेज़ अर्चना गर्ग, और साथ ही पत्रकार अमित साहू, आपकी आवाज वेब मीडिया की तरफ से मुकेश लहरे उपस्थित रहे पूरे कार्यक्रम के दौरान इस शो के डायरेक्टर मिस्टर अमन शर्मा और शो के ड़ायरेक्टर मिस्टर योगेश गर्ग ने पूरे कार्यक्रम का संचालन बहुत ही बेहतरीन ढंग से किया जिसकी चर्चा पूरे नगर में तो हो ही रही है साथ ही बाहर से भी लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है कि खरसिया में इस शो का ऑडिसन बहुत ही शानदार रहा, ऑडिसन में आये हुए सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ऑडिसन में दुर्गेश शर्मा,योगेश चौहान, खिरोधर झा(झारखंड),नीलेश गबेल,भूपेंद्र डनसेना,शुभम गोयल(कटघोरा),कुश शर्मा, बब्बू राजपूत(शक्ति),कृष्णा शर्मा, अहमद,स्नेहिल थामस, प्रिन्स कुमार सिंग, करन शर्मा, संस्कार बंसल और लड़कियों में सविता पटेल(रायपुर),राशि मिश्रा(भिलाई),प्रियंका गबेल,अन्नू मानिक पूरी,अन्वेषा साहू,पायल मित्तल,रानी साहू,तान्या मिश्रा, कंचन साओ, विनीता पटेल,अनामिका केशरी,दीपिका साहू कसे चुना गया। ऑडिसन को सफल बनाने के लिए टीम की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया और आग्रह किया गया कि आगे भी सभी का साथ हमे इसी प्रकार मिले आगे जानकारी देते हुए योगेश गर्ग ने बताया कि आगामी 16 फरवरी को सेमि फिनाले का आयोजन किया गया है जिसमें जज के रूप में स्टाइला नेक्स्ट टॉप मॉडल विनर मिस सुभंगी वर्मा आ रही है।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!