सुशील रामदास ने प्रशासन से समय और कोविड नियमों के निर्धारण के साथ मध्यम वर्गीय व्यापारों के संचालन की मांग की
सुशील रामदास ने प्रशासन से समय और कोविड नियमों के निर्धारण के साथ मध्यम वर्गीय व्यापारों के संचालन की मांग की
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने बताया कि चेम्बर के सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए, मांग किया है कि जिले के मध्यम वर्गीय व्यापारों को समय निर्धारण के साथ संचालन की अनुमति दिया जाए।
चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने बताया कि जिले के मध्यम वर्ग के व्यपारों के संचालन की अवधि तय करके संचालन की अनुमति दी जाए। आगे उन्होंने बताया कि प्रशासन के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है कि जिले में कोविड – 19 का संक्रमण अब नियत्रण में आया है और इस विषय पर चेम्बर के सभी सदस्य और पदाधिकारी जिला प्रशासन द्वारा किये गये कार्यों को मुक्त कंठ से प्रशंसा करती है तथा हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती है। अपने संवाद को विस्तार देते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारों के बंद का असर मध्यम और निम्म वर्ग के व्यापारी बंधुओं पर पूर्णतः स्पष्ट देखा जा रहा है।
व्यापारी बंधु अपने व्यवसाय से ही आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं और व्यवसाय पूर्णतः बंद पड़े होने के कारण उनको समस्याओं का समाना पड़ रहा है। इसलिए चेम्बर ऑफ कामर्स का जिला प्रशासन से अग्रह पूर्व निवदेन है कि मध्यम वर्ग के व्यपारों को समय और कोविड नियमों के निर्धारण के साथ संचालन की अनुमति दी जाए।