
कलश यात्रा 31 मार्च 2024 को…
नंदेली।आप सभी धर्मानुरागी को श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ में आमंत्रित करते हुए हम गौरवान्वित महसूस हो रहा हैं,
हमारा मानना है कि आपकी उपस्थिति मात्र से ही आयोजन की सफलता और कथा की सार्थकता में काफी योगदान होगी। क्षेत्र में ज्ञान की निर्मल धारा प्रवाहित होगी।
श्रीमद् भागवत मे उल्लेखित कथाओं का वर्णन एवं हवन पूजन प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पं. चन्द्रहास त्रिपाठी जी द्वारा अपरान्ह 03 से सायं 07 बजे तक किया जा रहा है। सोमवार 01 अप्रैल से 07 अप्रैल 2024को भगवान श्री कृष्ण एवं उनकी बुआ माता कुंती जी के बीच हुई वार्ताओं का सजीव वर्णन करते हुए व्यासपीठाधीश ने जीवन मे दुःख का पदार्पण होते ही मनुष्य को परमात्मा का ध्यान आता है। अतः दुःख का जीवन मे होना ही ईश्वर प्राप्ति का कारगर उपाय है।
इस अवसर पर उन्होने अश्वत्थामा, दुर्योधन, भीष्म पितामह-श्री कृष्ण संवाद तथा कलयुग आदि का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को ज्ञान रस का पान कराया। रविवार 07अप्रैल को भगवान श्री हरि के प्राकट्य, वामन अवतार एवं श्री कृष्ण जन्म की लीलाओं पर चर्चा होगी।
समस्त ग्रामवासी नंदेली ने जिले के समस्त धर्मानुरागी जनो से कार्यक्रम मे पहुंच कर पुण्यलाभ लेने की अपील की है।

अतः आप अपने व्यस्ततम क्षणों में से कुछ पल धन्य धरा नंदेली ग्राम के इस सार्वजनिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पूर्णय का आहुति देकर हमें कृतार्थ करते हुए अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए अवश्य प्रदान करेंगे।



