जांच पड़ताल करने के बाद 140 में से 138 अभ्यार्थी चुनाव लड़ने के लिए पाए गए पात्र
10 जून तक वापस ले सकते हैं फार्म
गंजबासौदा. जनपद के 25 वार्डों में 140 अभ्यार्थियों ने चुनाव लड़ने के लिए अपने फॉर्म जमा किए थे। जिनकी जांच मंगलवार को की गई। जांच पड़ताल के उपरांत पाया गया कि 140 में से 138 अभ्यार्थी अब चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी प्रत्याशियों की संख्या में कमी आ सकती है क्योंकि कई प्रत्याशी अपने फार्म भी वापिस ले सकते हैं। जिसकी आखरी तिथि 10 जून निर्धारित की गई है।
10 जून तक फॉर्म वापसी के उपरांत यह तय हो सकेगा की आखिरकार जनपद के 25 वार्डों में से कितने प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। फॉर्म जांच के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार तहसील परिसर में बने रहे। फॉर्मों की जांच के बाद पात्र और अपात्र की जानकारी लेने के बाद ही प्रत्याशी और उनके समर्थक तहसील से वापिस लौटे। सुबह से लेकर शाम तक बारीकी से चुनाव में लगे कर्मचारियों ने फॉर्मों की जांच की गई। तब कहीं जाकर शाम को यह स्पष्ट हुआ कि कोई भी फॉर्म निरस्त नहीं हुआ।
सरपंच अभ्यार्थियों के फॉर्मो की देर रात तक चली जांच
जनपद सदस्यों की संख्या कम थी जिसके चलते उनके फॉर्मो की जांच तो जल्द हो गई, लेकिन सरपंच अभ्यार्थियों की संख्या इतनी अधिक है कि उनकी जांच में कर्मचारियों को समय लगा। देर रात तक सरपंच अभ्यार्थियों के फॉर्मों की जांच चलती रही। जिसके चलते स्थिति स्पष्ट नहीं हुई कि आखिरकार कितने सरपंच अभ्यार्थियों के फॉर्म पात्र है और कितने अपात्र। खबर लिखे जाने तक पात्र और अपात्र फॉर्मों की जानकारी रिर्टानिंग अधिकारी कार्यालय से नहीं मिल सकी।
तहसील में पर्याप्त की गई थी व्यवस्थाएं
तहसील परिसर में अभ्यार्थियों और उनके समर्थकों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की थी। धूप को देखते हुए टेंट लगवा दिया था और उनके बैठने के लिए कुर्सीया लगवाई थी। जिससे की अभ्यार्थियों को परेशान नहीं होना पड़ा।
दो अभ्यार्थियों ने अपने डमी फॉर्म जमा किए थे
रिटार्निंग अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 140 फॉर्म जनपद सदस्य के लिए जमा किए गए थे। जिनमें से दो अभ्यार्थियों ने अपने-अपने एक एक डमी फॉर्म भी जमा किए थे। जिससे की यदि एक फॉर्म निरस्त हो तो दूसरे फॉर्म पर वह चुनाव लड़ सके। जांच के दौरान सिर्फ डमी फॉर्म ही निरस्त किए गए।