थाना छाल में कल दिनांक 06.06.2022 को ग्राम छाल में रहने वाले सतीश कुमार राजपूत (उम्र 35 वर्ष) द्वारा उसके मकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता बताया कि जिला कोरबा के कुसमुंडा SECL में नौकरी पर है । छाल में पिताजी का पुस्तैनी मकान है, पिताजी का स्वास्थ्य खराब होने से एक माह पहले ग्राम छाल के मकान को ताला लगाकर अपने पास कुसमुंडा, कोरबा ईलाज कराने ले गया था । दिनांक 05.06.2022 को पडोसी बताये कि मकान के सामने का दरवाजा का ताला टूटा है और अंदर समान अस्त व्यस्थ्त है । तब गांव आकर देखा तो मकान का पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर मकान अंदर रखे LG कम्पनी का LED TV, प्रिंटर मशीन एवं बाडी में लगे टूल्लु पम्प को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था । अज्ञात आरोपी की विवेचना में घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया अपने स्थानीय मुखबिरों को चोरी में संदिग्ध की सूचना देने निर्देशित किये, चंद घंटों में मुखबीर सूचना पर तीन संदेही महंत पारा छाल के शिवम दास महंत, तुकेश्वर दास महंत और थानापारा छाल के महेश्वर उर्फ भुरु पटैल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किए । आरोपी शिवम दास महंत के मेमोरेंडम पर एक एलईडी टीवी एलजी कंपनी का 28 इंच, आरोपी तुकेश्वर दास महंत से एक पुराना टुल्लू पंप हाफ HP का तथा आरोपी महेश्वर उर्फ भुरु पटैल से एक एचपी लेजर प्रिंटर की जब्ती की गई है । नकबजनी के अपराध में आरोपी शिवम दास महंत पिता कृपाल दास महंत उम्र 29 वर्ष, तुकेश्वर दास महंत उर्फ सोनू पिता गोपाल दास महंत उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी महंत पारा छाल थाना छाल और महेश्वर उर्फ भुरु पटैल पिता दिलेश्वर पटैल उम्र 19 वर्ष निवासी थानापारा छाल को गिरफ्तार कर आज न्यायिक में रिमांड पर भेजा है ।
छाल । छाल थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के सक्रिय सूचनातंत्र के जरिये छाल पुलिस को छाल चौक में एसईसीएल कर्मी के घर चोरी में शीघ्र अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में सफलता हाथ लगी है, आरोपियों से चोरी का सारा समान करीब 28,500 रूपये का पुलिस द्वारा बरामद किया गया है, नकबजनी के अपराध में तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।