
खरसिया। आज खरसिया तुरेकेला और पुसौर के ग्राम कुरमापाली के गोर्रा चौक में यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
https://www.facebook.com/share/19fKg7GVEY/
किसानों के आंदोलन की जानकारी मिलते ही खरसिया विधायक उमेश नन्द कुमार पटेल मौके पर पहुंचे और किसानों की आवाज बुलंद की।

इसी बीच तुरेकेला आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक एवं कर्मचारियों को किसानों द्वारा बंद कर दिए जाने की सूचना पर
खरसिया एसडीएम प्रवीण तिवारी, थाना प्रभारी राजेश जांगड़े तथा कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से चर्चा कर एक सप्ताह के भीतर खाद आपूर्ति पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने फिलहाल अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।




