खरसिया। दो साल से रेल्वे अधिनियम में फरारी काट रहे दो आरोपियो को रायगढ़ आरपीएफ़ ने सोमवार को खरसिया गावो में दबिश देकर गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है ।
इस संबन्ध में रायगढ रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध क्रमांक 12/17 धारा 3 (ए) आरपीयूपी एक्ट में दो साल से फरार चल रहे ग्राम तुरेकेला भाटकपारा खरसिया निवासी कौशलप्रसाद केंवट वल्द वीर सिंह 28 और राजेश कुमार देवांगन उर्फ भोकू वल्द रामजीलाल देवांगन उम्र 41 साल निवासी कुंजगली वार्ड नम्बर 02 खरसिया थाना खरसिया अपराध क्रमांक 04/16 धारा 3 (ए) आरपीयूपी एक्ट के दोनों आरोपी दो वर्ष से फरारी काट रहे थे।
इनके खिलाफ माननीय न्यायालय विशेष रेल्वे मजिस्ट्रेट बिलासपुर से अस्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था । वे स्वयं पोस्ट में पदस्थ हमराह स्टाफ हेड कांस्टेबल वाई के पटेल , आरक्षक विजय खलखो, एस के शर्मा की टीम बनाकर खरसिया पहुँचे और दबिश देकर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी प्राप्त की है । रेल सुरक्षा बल रायगढ़ की इस कार्यवाही से अपराधियों हड़कंप मच गया है।