खनिज न्यास निधि का उपयोग आम नागरिकों के कल्याण हेतु करें-मंत्री रविन्द्र चौबे
खनिज न्यास निधि (डी एम एफ) के तहत रायगढ़ जिले में 60 करोड़ की राशि के कार्यो की स्वीकृति
जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में खनिज संस्थान न्यास निधि के (डी एम एफ) के शासी परिषद की बैठक संपन्न।
रायगढ़, 22 जुलाई2020/रायगढ़ जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अध्यक्षता में खनिज संस्थान न्यास निधि (डी एम एफ) की शासी परिषद की बैठक कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुयी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तथा जिले के सभी विधायकगण की उपस्थिति में (डी एम एफ) मद से लगभग 60 करोड़ की राशि के कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि डी.एम.एफ. राशि का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, जैसे जन कल्याणकारी कार्यो में किया जाय। उन्होंने रायगढ़ जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम और उससे बचाव के लिए किये गये उपायों की प्रशंसा व्यक्त किया। उन्होंने रायगढ़ जिले में कोविड मरीजों की कुल मरीजों की संख्या और सेंपल जांच की क्षमता और उपलब्ध बेड की संख्या की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर भीम सिंह ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में केवल 20 मरीज भर्ती है और रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कुल 300 बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने हेतु होम क्वारेंटिन में रहने वाले व्यक्तियों की एप के माध्यम से कड़ी निगरानी तथा उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिये मास्क मार्शल की नियुक्ति के संबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। प्रभारी मंत्री श्री चौबे ने रायगढ़ जिला खनिज न्यास को अब तक प्राप्त आबंटन, स्वीकृति और व्यय के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली।
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक लालजीत सिंह राठिया, प्रकाश नायक,चक्रधर सिंह सिदार और श्रीमती उत्तरा गनपत जांगडे सहित ग्राम सभा के सदस्य और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, वन मंडलाधिकारी रायगढ़ मनोज पाण्डेय, शासी परिषद के सदस्य तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री चौबे ने प्रदेश के किसानों और ग्रामीणों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लागू की गई महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरवा बाडी योजना के अन्तर्गत रायगढ़ जिले में निर्मित गोठानों का निर्माण तथा नालों को विकसित करने की जानकारी लेते हुये इनमें सभी आवश्यक व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये उन्होंने हरेली त्यौहार से लागू की गई महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना में जिले में गोठानों में स्थापित गोबर क्रय केन्द्रों की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली, प्रभारी मंत्री श्री चौबे ने निर्देशित किया कि जिलो के किसानों को उन्नत बीज और खाद समय से उपलब्ध हो ताकि किसानों को असुविधा न हो और अमानक खाद-बीज प्राप्त होने पर आपूर्तिकर्ता संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही भी करें। उन्होंने किसानों को धान के बदले दलहन एवं तिलहन फसल के उत्पादन हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री चौबे ने जिले में बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय उद्योगों में रोजगार उपलब्ध कराने और उनके जॉबकार्ड बनवाकर रोजगार गारंटी योजना में कार्य दिलाने तथा उनके राशनकार्ड बनाये जाने और खाद्यान्न वितरण के विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने कुपोषण मुक्ति अभियान के तहत बच्चों और महिलाओं को दिये जाने वाले पोषण आहार तथा जिले के वन क्षेत्रों के निवासियों की वनोपज संग्रहण से होने वाली आमदनी तथा लंबित भुगतान के बारे में चर्चा करते हुये निर्देशित किया कि ग्रामीण व्यक्तियों में किसी प्रकार का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिये।
बैठक में कलेक्टर भीम सिंह ने डी.एम.एफ के तहत जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के विकास के लिये, ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत गोठानों में कराये जाने वाले कार्यो, शिक्षा विभाग की ओर से प्रारंभ किये जा रहे अंगे्रजी माध्यम स्कूल की व्यवस्थाओं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा सेवायें, कृषि विभाग, नगर निगम रायगढ़, मतस्य विभाग, उद्यान, क्रेड़ा आदिवासी विकास, वन विभाग तथा अन्य विभागों के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यो की प्रस्तावित राशि की जानकारी से प्रभारी मंत्री चौबे को अवगत कराया जिस पर प्रभारी मंत्री ने सहमति प्रदान करते हुये कहा कि जिले के विकास कार्यो के लिए राशि की कमी नहीं आयेगी। उन्होंने जिले के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में विधायकों की अनुशंसा पर और कार्यो के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री चौबे ने रायगढ़ किरोड़ीमल नगर में हुये ए.टी.एम. केशवेन लूटकांड के आरोपियों को तत्काल पकडऩे पर रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और पूरी पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये पुलिस विभाग के प्रस्ताव पर जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने तथा प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिये। बैठक में सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।