तेज रफ्तार और बेखौफ! पुलिस की घेराबंदी तोड़कर फरार हुए डीजल चोर
खरसिया।रायगढ़ से खरसिया की ओर भाग रहे डीजल चोरों ने पुलिस की नाकाबंदी को दरकिनार कर तेज रफ्तार में फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 24नवम्बर रविवार सुबह 04 बजे बायंग चौक चपले पर खरसिया एसडीओपी और भूपदेवपुर पुलिस की घेराबंदी के बावजूद चोरों ने अपने स्कोर्पियो वाहन को नहीं रोका और जानलेवा अंदाज में भाग निकले।
पुलिस ने बिछाया जाल,फिर भी कामयाब हुए चोर
सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-49 पर बड़े वाहनों को खड़ा कर रास्ता ब्लॉक कर दिया था। पुलिस ने अपनी जान दांव पर लगाकर स्कोर्पियो रोकने की कोशिश की,लेकिन चोरों ने लापरवाही से वाहन दौड़ाते हुए पुलिस को चकमा दिया।
सड़क किनारे वाहनों से उड़ाते थे डीजल
चोर आस-पास जिले से रायगढ़ आते थे। यहां भारी वाहनों से डीजल चोरी कर स्कोर्पियो में भरते और वापस भाग जाते। गिरोह की यही रणनीति पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है।
डीजल माफिया का बढ़ता आतंक
कोरबा से रायगढ़ तक डीजल चोरी के गिरोह सक्रिय हैं। हाल ही में दीपका पुलिस ने 11 चोरों को गिरफ्तार कर 2659 लीटर डीजल जब्त किया था।
पुलिस पर सवाल: कब थमेगा डीजल चोरी का खेल?
तेजी से भागते डीजल चोर रात्रि गश्त पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आखिर कब तक डीजल माफिया पुलिस के प्रयासों को नाकाम कर,जिले में आतंक मचाता रहेगा?