Uncategorised

लावारिस हालत में झरना के पास रोते बिलखते मिला नवजात, इलाके में सनसनी

लावारिस हालत में झरना के पास रोते बिलखते मिला नवजात, इलाके में सनसनी-ग्राम सोनबरसा के सड़क किनारे झरना में एक नवजात शिशु मिला, जिसका सिविल अस्पताल में इलाज जारी हैं ।खरसिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार…बच्चे भगवान का रुप होते हैं और उनको जन्म देता है लेकिन इंसान यहां पर अपने मतलब और अपने भौतिक सुख के लिए गलतियां तो कर लेते हैं, लेकिन फिर उन गलतियों का जो रुप सामने आता है उन जिम्मेदारियों से बचने के लिए फिर अपराध का सहारा लेते हैं । ऐसा ही कुछ हुआ रायगढ़ जिले के खरसिया विकास खण्ड के ग्राम सोनबरसा के झरना सड़क के पास जहां एक नवजात शिशु मिला,आपको बता दे पिछले तीन दिन क्षेत्र में मां काली का पूजा क्षेत्र में हो रहा है मेला देर रात तक देखने सरहदी जिलें से भी लोंगो का आना जान हो रहा हैं ।जिसकी सिविल अस्पताल खरसिया में इलाज चल रहा हैं ।• खरसिया चौकी के एएसआई कमल राजपूत से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोनबरसा में बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरानसरपंच जयंती राठिया के चाचा ससुर फुल सिंह राठिया को जंगल सड़क झरना के पास बच्चे की रोनी की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची था। बच्ची करीब दो दिन पूर्व ही पैदा हुआ था, जिसे बेरहमी से छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जयंती राठिया सरपंच, मितानीन कुमारी सिदार के साथखरसिया पुलिस,112 को दी।बगैर समय गँवाए सजगता के साथ

खरसिया थाना क्षेत्र के 112 रामकृष्ण रात्रे, चालक संदीप डनसेना ने नवजात शिशु को सिविल हास्पिटल खरसिया ले जाया गया, अस्पताल में इलाज जारी हैं । बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजे जाने की तैयारी किया जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार नवजात शिशु को सुबह को ही झरना में छोड़ा गया। अवैध संबंध या फिर नाबालिग बालिका द्वारा शिशु को जन्म देने के चलते ही इस तरह का कार्य किया गया। खरसिया पुलिस ने मामले में अज्ञात माता-पिता पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं सोनबरसा सहित आसपास के गांव व अस्पताल की छानबीन भी शुरू कर दी है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!