उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने ग्राम बर्रा में आयुर्वेद चिकित्सालय व सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन
रायगढ़, 18 जुलाई2020/ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बरगढ़ खोला क्षेत्र के ग्राम-बर्रा में
शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय तथा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरगढ़ खोला वनांचल क्षेत्र में विकास कार्य करवाना हमेशा से प्राथमिकता में रहे है।
आज भूमि पूजन के पश्चात शीघ्र ही चिकित्सालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा और इसके शीघ्र निर्मित होने से जिससे ग्रामीणों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा।
इसके साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण से ग्रामवासियों को विभिन्न आयोजनों के लिये सुविधा होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र में निरंतर सड़क व भवन निर्माण कार्य किये जा रहे है।
जो सड़के खराब हो रही थी उन्हें सुधारा गया तथा अत्यंत जर्जर सड़कों का पुर्ननिर्माण करवाया गया। बर्रा के दो मोहल्ले जिनमें सीसी रोड निर्माण कार्य शेष है व भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।उल्लेखनीय है कि ग्राम बर्रा में 15 लाख रुपये की लागत से आयुर्वेद चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम-बर्रा तथा जोबी के बीच 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है। आदिवासी समाज के भवन निर्माण स्थल को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति निर्मित हो गया था जिसे मंत्री उमेश पटेल तत्काल स्पष्ट करा दिए।
इस मौके पर इस अवसर पर जिला पंचायत रायगढ़ अध्यक्ष निराकार पटेल, मनोज गबेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी राठिया, श्रीमती पूर्णिमाविजय जयसवाल, खरसिया जनपद पंचायत अध्यक्ष महेत्तर उरांव, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल खरसिया जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती ईश्वरी राठिया, सरपंच श्रीमती उमा राठिया, ललिता देवी राठिया, रामदयाल राठिया, अभय मोहन्ती , सुकदेव डनसेना,श्रीमती नैना गबेल, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, जिला आयुर्वेद अधिकारी पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया आर डी साहु,खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहु,जोबी चौकी प्रभारी प्रेम साय भगत, सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे…