लाग न लपेट खरी खरी… सरपंच प्रतिनिधी के साथ हुए घटनाक्रम पर क्षेत्र में हो रहा हैं कानाफूसी
लाग न लपेट खरी खरी… सरपंच प्रतिनिधी के साथ हुए घटनाक्रम पर क्षेत्र में हो रहा हैं कानाफूसी
खरसिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तुरेकेला का सरपंच प्रतिनिधी है ग्राम पंचायत का सरपंच उनके श्रीमती है रामप्रसाद पिता चतुरसिंह जाति नाई के तथाकथित अपने कब्जे की शासकीय आबादी भूमि खसरा नं. 870/3 से रकबा 0.320 हे. विवाद के सम्बन्ध में समंस पर न्यायालय नायब तहसीलदार खरसिया, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के सम्बन्ध में न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखने आया हुआ था
कि उपरोक्त बात की जानकारी होते ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया ने अपने कक्ष बुलवा कर कहें तुम्हारे करतूतों को ऊपर लिख दूंगा तो सरपंची जाते रहेगा ….न्यायालय में विचाधीन प्रकरण पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी खरसिया के द्वारा इस तरह के दबाव किए जाना समझ से परे मुख्य कार्यपालन अधिकारी को न्यायालय के कार्यवाही पर या तो यकीन नहीं या फिर पर्दे के कुछ और ….
क्षेत्र के लोगों के मध्य कानाफूसी हो रहा है कि डिप्टी कलेक्टर साहब नियम कानून को ताख पर रख कर खरसिया के जनपद पर मनमानी कर रहे हैं सरपंच सचिवों पर आएं दिन ऐसा दबाव बनाया जाना आम बात हो चला है कानाफूसी केटेगिरी की खबरों पर कितना यकीन करने न करने के लिए पाठको पर छोड़ देते है….
खबर लिखे जाने तक सरपंच प्रतिनिधी द्वारा आगे क्या किया जाएँ न किया जाएँ का विचार विमर्श …