लूट की उड़ती खबर का प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी…

तथाकथित 60 हजार लूट की उड़ती खबर का प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी…
समय और परिस्थितियों को समझ 🖋️ हड़बड़ी नहीं करना चाहिए वस्तुस्थिति से अवगत होने के उपरांत सम्बंधित थाना/चौकी प्रभारी के पुष्टि उपरांत ही…जितनी जिम्मेदारी समाज के प्रति वर्दीधारी का है उससे कहीं अधिक कलमकारों का है शासन प्रशासन ,समाज के लोगों का भरोसे रखते है।
हड़बड़ी करना उचित नहीं…कानूनी उलझनों से बचें …

(सोशल मीडिया में वायरल हुए खबर…पड़ताल में जुटी खरसिया पुलिस …सच क्या है?)
लूट की उड़ती खबर पर लूट के प्रयास घटनाक्रम में उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी नेब बताएं कि दौलत पिता तनू राम डनसेना सोण्डका निवासी समय रहते सावधानी नही रखता तों लूटा जाता बैक से निकालें 30हजार रुपये … चालाकी किया थैला में गमछा और पासबुक रख पैसा साथ में आए व्यक्ति हरिनंदन डनसेना को पकड़ा… बैक से बाहर निकलते हीं काली पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश ने थैला लूट नौ दो ग्यारह हो गया काफी दूर तक दौड़ाए परन्तु भाग गया…
बैंक से शहर की ओर तथाकथित लूट के प्रयास के आरोपित नकाबपोश भागने के दौरान एसबीआई बैंक के पास दूसरे मोटरसाइकिल में टक्कर हो गया लूटेरे अग्रेसन चौक से दाहिने गली में हो मौहापाली सड़क की ओर भागने पर सफल रहे।
पैसा सुरक्षित बच गया है । सम्बन्धित व्यक्ति चौकी/थाना में किसी प्रकार का सूचना नहीं दिया गया था खबर लिखें जानें तक…

पुलिसया जांच पड़ताल उपरांत ही स्पष्ट हो पाएंगा कि आखिर घटनाक्रम किन परिस्थितियों में और कैसे हुआ या नहीं हुआ …



