
वही विगत कुछ दिनों से चपले के आस-पास गायों की रात्रि में अज्ञात वाहनों के चपेट में आकर मृत्यु होने कि जानकारी पर…

मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया के सक्षम अधिकारी एस.डी.एम.अभिषेक गुप्ता, एस.डी.ओ.पी. निमिषा पाण्डेय, खरसिया जनपद के सी.ई.ओ. हिमांशु साहू को दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने स्थानीय जनप्रतिनिधी,ग्रामीण जनों से सलाह मशवरा कर ठोस रणनीति बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।


समेत अन्य अधिकारी,कर्मचारी, पटवारी,ग्राम कोटवार,ग्राम के पंच एवं जनप्रतिनिधिगण मौके पर पहुंचकर, जायजा लिया गया एन एच49 में बंद सड़क कि लाईट जलते रहे से दुर्घटना न दिखने से होने वाली समस्या से निजात होने कि बातें आने पर

एसडीएम अभिषेक गुप्ता साफ और स्पष्ट शब्दों में,एन एच49 के बीएस भदोरिया, बिजली के जिम्मेदार अधिकारी को एन एच49 कि लाईट क्षेत्र के लोगों के मंशा अनुरुप होना चाहिए।

स्पष्ट निर्देश के पश्चात टीम जोड़ जुगाड़ कर

किसी तरह देर शाम निरीक्षण में आने के पूर्व सुचारू कर पाएं …




