छत्तीसगढ़रायगढ़

महासफाई की महासम्मेलन बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव

स्वच्छतम वार्ड को मेयर एवम निकाय निधि से मिलेंगे 10 लाख अवार्ड प्रोत्साहन राशि-जानकी काट्जू

स्वच्छता दूत करेगे वार्डवासियों को जागरूक-आशुतोष पांडेय

एल्डरमैन भी पहली बैठक में शामिल होकर रखे विचार

रायगढ़ । जिला कलेक्टर भीमसिंह के मार्गदर्शन में आज न्यू आडिटोरियम में सफाई ब्यवस्था को ध्यान में रखते हुए महापौर ,सभापति,निगम आयुक्त,एम आई सी सदस्य,48 वार्ड के पार्षद ,एल्डरमेन,समेत निगम के अधिकारी कर्मचारीगण की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई।जिसमे
स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी, स्वच्छतम वार्ड हेतु चयन, कर्मचारियों की उपलब्धता एवं उपस्थिति, स्वच्छता मित्र प्रहरी की नियुक्ति, खाली निजी प्लाट की जानकारी, अन्य सुझाव एवं निर्देश जैसे एजेंडों पर चर्चा की गई।


जैसा कि आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है और उसमें प्रथम रेंक प्राप्त करने के लिये जिला प्रशासन,निगम प्रशासन प्रयासरत है साथ ही वर्तमान में शहर में सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि वार्डो की सफाई और अन्य समस्याओ का निराकरण हो सके।

उसी क्रम में आज नगर निगम न्यू ऑडिटोरियम में सफाई ब्यवस्था हेतु कुछ एजेंडो के साथ वृहद बैठक रखी गई ,जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से 48 पार्षद गणों में सुभाष पांडेय,सलीम नियारिया,मुरारी भट्ट,संजय देवांगन,लक्ष्मी साहू,प्रभात साहू,ईशकृपा तिर्की,महेश कंकरवाल,शीनू राव,नारायण पटेल,प्रभाती महापात्रे,ममता विनोद पटेल,रूपचंद पटेल,विकास ठेठवार,पार्षद पति शाखा यादव,संजना शर्मा,श्यामलाल साहू,डॉ प्रतीक विश्वालनीलम रंजू,पुष्पा निरंजन साहू,पदुमलाल प्रजा,संजय चौहान,के साथ दोनों पक्ष के पार्षदो ने अपने वार्ड की समस्याओ एवम आवश्यकताओं जैसी बातों को रखा,वही निगम के नवनियुक्त एल्डरमेन राजेन्द पांडेय,चंद्रशेखर चौधरी,विज्जु ठाकुर,वसीम खान,साथ ही अपने विचार एवम सुझाव भी रखे।जैसे वार्ड में कर्मचारियों की कमी,डंपिंग यार्ड,रिक्शा की जानकारी,खाली प्लाट जहां कचरा डंप किया जाता है,नाला नाली की समस्या,आदि बातों पर चर्चा की गई।जिस पर मंचासीन कार्यक्रम के अध्यक्ष महापौर जानकी काट्जू,सभापति जयंत ठेठवार,नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी,स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल एवम नगर निगम के कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने उनके सुझाव समस्याओ पर प्रकाश डालते हुए कुछ एजेंडों पर त्वरित निराकरण किया साथ ही निगम के संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को ब्यवस्था सुधारने निर्देश दिए।साथ ही स्वच्छतम वार्ड के विकास के लिये मेयर एवम निकाय निधि से 5 और 5 ,10 लाख अवार्ड स्वरूप प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।

महापौर जानकी काटजू ने बताया कि आज नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक किया गया जिसमें पार्षद एमआईसी सदस्य के साथ स्वच्छता सुपरवाइजर एवं सफाई दरोगा को भी बुलाया गया था साथ ही निगम की पूरी टीम उपस्थित रहे सभी ने अपने सुझाव और समस्या बताएं जिनके निराकरण के लिए कमिश्नर को निर्देशित किया गया साथ ही स्वच्छ वार्ड के लिए मेयर निधि से एवं निकाय निधि से 5 और 5 , 10 लाख वार्ड विकास के लिए पुरस्कार रूप देने घोषणा की गई है

नगर निगम के आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि आज के बैठक में महापौर सभापति नेता प्रतिपक्ष एमआईसी सदस्य पार्षद गण एवं एल्डरमैन सभी शामिल रहे पहली बार महा सफाई महासम्मेलन का बैठक रखा गया, व सभी ने अपनी अभिरुचि बताई और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर तरह के सफाई में क्या किया जा सकता है सुझाव दिए वर्तमान व्यवस्था में जो कमी है उसे बताया उनके वार्ड में जो निजी प्लॉट्स है जिसमें कचरा फेंका जा रहा है सूची बनाकर वह देंगे दूत और प्रहरी हर वार्ड में बनाया जाएगा पार्षद अपने वार्ड में 1 घंटे स्वच्छता के लिए देंगे, मणिकंचन केंद्र में हम स्वयं सेगरिगेशन करेंगे स्वच्छ वार्ड के लिए 5 और 5 1000000 का राशि महापौर निधि एवं निकाय निधि से लिया जाएगा जिसमें वार्ड का विकास किया जा सकेगा स्वच्छता रैंकिंग के लिए टीम मार्च में आएगी उससे पहले हम शहर वासियों को पार्षद के सहयोग से जागरूक करेंगे वाहनों को सफाई के लिए रोटेशन बनाया जाएगा ताकि 24 घंटे के अंदर पर वहां की सफाई हो सके लाग बुक भी मेंटेन करेंगे साथ ही पार्षद से साइन भी लेंगे वाहनों के लिए जीपीएस सिस्टम की भी योजना चल रही है।

सभापति जयंत ठेठवार ने बताया कि यह सरकार का मुख्य उद्देश्य है वह सफाई का जिसके लिए सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है शहर को स्वच्छ रखने के लिए पार्षदों के समस्याओं को सुनने के लिए आवश्यक बैठक रखा गया पार्षद अपने दिल से मूलभूत समस्याओं को सामने रखें और महापौर एवं आयुक्त ने तत्काल निराकरण भी किए और उसे पूर्ण करने आश्वासन दिए ऐसे बैठक समय-समय पर होते रहेंगे जिससे सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने बताया कि स्वच्छता के तहत बैठक रखी गई थी साथ में एल्डरमैन पार्षद गण को भी बुलाया गया था हमारे शहर को स्वच्छ कैसे रखा जाए इस पर चर्चा हुई याची बैठक थी पर कहीं न कहीं इच्छाशक्ति की कमी थी संसाधनों की कमी और मानिटरिंग करने की भी आवश्यकता लगी कर्मचारी अधिकारियों को दृढ़ता के साथ काम करना पड़ेगा तभी उस टारगेट को पूर्ण कर पाएंगे हम सभी ने सुझाव भी दिया इसे निगम प्रशासन ने संज्ञान में लिया है देखते हैं यह कहां तक साबित होता है।

स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल ने बताया कि आज के बैठक में सभी ने अपने सुझाव और विचार रखें जिसमें कई समस्याओं के त्वरित निराकरण भी किए गए हैं एवं बाकी समस्याओं के लिए आश्वासन भी मिले हैं विशेष रूप से पार्षदअधिकारी कर्मचारी एवम स्वच्छता दीदियों के बीच आपसी सामंजस्य होना नितांत आवश्यक है आने वाले दिनों में और भी व्यवस्था को सुधारा जाएगा ताकि शहर रैंकिंग पर नंबर वन आ सके।

नवनियुक्त एल्डरमैन विज्जु ठाकुर ने बताया कि आज हम एल्डरमैनो की यह पहली बैठक थी अच्छा अनुभव रहा सफाई व्यवस्था के लिए बैठक अहम थी क्योकि रायगढ़ को सुग्घर रइगढ बनाना ही है,

हम सभी ने अपने विचार रखे विपक्ष द्वारा सत्ता के सरकार पर आरोप लगाया जा रहा था कि जमीन विक्रय किया जा रहा है उनके बातों पर मैंने कहा कि वर्तमान सरकार जरूरतमंदों को जमीन दे रही है घर बसा रही है लोन सुविधा दे रही है और अपनी जमीन को बेघरों को दे रही है
आज के बैठक में नगर निगम के समस्त अधिकारी कर्मचारीयो का विशेष योगदान रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!