छत्तीसगढ़रायगढ़

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये सभी लोगों का सहयोग आवश्यक

रायगढ़ ।कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर एडीएम (अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी) राजेन्द्र कटारा और निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज शहर के व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये सभी प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।

बैठक में एडीएम कटारा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये शासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है लेकिन रायगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है इसके लिये अधिक से अधिक लोगों का सेम्पल लेकर टेस्ट किया जा रहा है ताकि संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सके। नगर निगम के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के ऑडिटोरियम में प्रात: 10 बजे से सेम्पल एकत्रित किये जा रहे है, व्यवसायिक संस्थानों और इनमें कार्यरत कर्मचारियों के लिये सेम्पल जांच हेतु अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है।

16 अगस्त को शहर के ऑटो चालकों, 17 अगस्त को फल एवं सब्जी विक्रेता, 18 अगस्त को घरों में काम करने वाली दीदी एवं बाई, 19 अगस्त को किराना व्यवसायी, 20 अगस्त को मालवाहक, वाहन चालक, 21 अगस्त को रेडिमेड कपड़े के व्यवसायी, 22 अगस्त को जूते-चप्पल विक्रेताओं और 23 अगस्त को मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सेम्पल एकत्रित किये जायेंगे।

एडीएम कटारा ने बताया कि सेम्पल देने के बाद ये व्यवसायी तथा दुकानों में कार्यरत कर्मचारी रिपोर्ट आने तक (2-3 दिन) अपने घरों तक सीमित रहे, इससे किसी का कामकाज प्रभावित नहीं होगा, उन्होंने कहा कि सेम्पल की जांच कराने से आप स्वयं सुरक्षित रहेंगे तथा आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा।

एडीएम कटारा ने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक घरों तक जाकर लोगों के सेम्पल लिये जाये इसके लिये वार्डवार सेम्पल कलेक्शन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसी प्रकार अधिक उम्र वाले व्यक्तियों तथा पूर्व से गंभीर बीमारी (मधुमेह, रक्तचाप, किडनी रोगी)से पीडि़त सभी व्यक्तियों का सेम्पल लेकर जांच किया जायेगा।

एडीएम कटारा ने सभी मेडिकल दुकान संचालकों से कहा कि सर्दी, खांसी एवं बुखार से संबंधित मरीजों को डॉक्टर के लिखे पर्ची के बिना दवाई नहीं दें और ऐसे मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेम्पल जांच कराने के सुझाव दें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है प्रारंभिक स्थिति में पहचान हो जाने पर संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो जायेगा और कोरोना महामारी के संबंध में किसी बहकावे में नहीं आवे तथा अफवाह एवं भ्रम फै लाने वाली सूचनाओं पर बिल्कुल ध्यान न दें।

किसी व्यक्ति को कोई भी आशंका होने पर प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग और नगम निगम के अधिकारियों को सूचित करें। एडीएम कटारा ने कहा कि पब्लिक से सीधे संपर्क में व्यवसायी ज्यादा रहते है इसलिए बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले और घरों से बाहर निकलते समय मॉस्क लगाकर रहें और सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करते हुये भीड-भाड़ से अलग रहे।

व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कोरोना के रोकथाम और बचाव के लिये सेम्पल जांच कराने तथा शासन के प्रयास में सहयोग प्रदान करने आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसडीएम युगल किशोर उर्वशा, स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

AD

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!