
कंटेनमेंट जोन में कम्पनी क्षेत्र भी होगा ?

जिले के इस्पात एण्ड एनर्जी लिमिटेड में कार्यरत एक कर्मचारी को दिगर राज्य में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के पश्चात उसके साथी शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी भी क्वारंटाइन हो गए हैं। इस आशय की एक रिपोर्ट CMHO रायगढ़ के मिलने के बाद जड़कम्प मचा हुआ है।
उक्त कर्मचारी खरसिया क्षेत्र के इस्पात एण्ड एनर्जी लिमिटेड में कार्यरत था ऐसा बताया जा रहा है । कामगार जून के अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य में नरम-गरम की शिकायत होने पर उसे रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 27 जून को रेफेर कर दिया गया था। उद्योग से हॉस्पिटल और हाॅस्पिटल से टाटा किन-किन वाहनों और व्यक्ति के साथ सम्पर्क में आएं …? रायगढ़ के हाॅस्पिटल से जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती हो गया जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया । रिपोर्ट आने के बाद कम्पनी प्रबंधन ने आपने 05 कामगारों का टेस्ट कराने के लिए CMHO को पत्र 01 जुलाई 2020लिखा

(वायरल हो रहा है पत्र… उपरोक्त पत्र के सही होने की पुष्टि हमारा टीम नहीं करता)या यूँ कहें कि कानून कार्यवाही से बचने का उपाय कहें तों कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा ऐसी चर्चा लोगों में है।
आखिर उद्योग घराने क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन को उपरोक्त घटनाक्रम का कानों कान खबर न लगने दिया यह चिंता का विषय…?
जिला प्रशासन ने एक्शन लिया और उसके साथी कर्मचारी सहित निजी अस्पताल के डॉक्टर, नर्सेस को क्वारंटाइन किया गया है।
कोई संक्रमित किसी के संपर्क में तो नहीं आया, क्या होगा जांच
इन जोन में इस बात की जांच की जाएगी कि कौन पीडि़त किसी के संपर्क में तो नहीं आया है। घरों पर जाकर निगरानी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर मेडिकल हस्तक्षेप किए जाएंगे। इस तरह दिशा व निर्देशों का पालन किया जाएगा। जोन की गतिविधियों पर केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों की सख्त निगरानी होगी और कोरोना संक्रमण को रोकने संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। उपरोक्त बातों को स्थानीय प्रशासन पालन करा पाएगा?
कंटेनमेंट जोन में कम्पनी क्षेत्र भी होगा क्या ?




