
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एन एच 49 सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शनिवार रात को सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई। होम्योपैथी चिकित्सक के परिवार में बच्चे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने रायगढ़ से खरसिया जा रहे पति-पत्नी को ट्रेलर क्रमांक सीजी 07बीजे0893 में दुर्घटना हो गया, दुर्घटना में घायलों को उपचार हेतु हास्पिटल लेकर जा रहे थे, डाक्टरों का टीम कुछ कर पाते इसके पहले ही शिव लोक गमन कर लिए…


एन एच 49 सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शनिवार रात क्षेत्र में हवा तुफान के साथ बुंदाबांदी हो रहा था। डीबी पावर में काम करने वाले तोरेश पटेल पिता घनश्याम उम्र-30 वर्ष सा जतरी पुसौर, रायगढ़ जिंदल कर्मचारी बीना पटेल पति तोरेश पटेल उम्र 28 थाना- जतरी पुसौर अपने परिचित होम्योपैथी चिकित्सक के बच्चे के जन्मदिन मनाने खरसिया आ रहे थे ।

खरसिया थाना क्षेत्र रानीसागर बानीपाथर एनएच49 सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं नवयुवक श्रेयांश पटेल पता – कुमार उम्र- 6 लगभग सा० केनापाली,थाना- कोतरा रोड़, वेदांशी पिता तोरेश उम्र 1½ वर्षीय जन्मोत्सव में शामिल होने स्कुटी क्रमांक सीजी 13 ए एन 7293 रायगढ़ से खरसिया जा रहे ।

पति-पत्नी को वाहन क्रमांक सीजी 07बीजे0893 ने घटना कारित कर दिया।
डीबी पावर,जिन्दल काम कर जीवन चला रहे थे

डाक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। खरसिया पुलिस टीम ने दोनों शवों को सिविल हॉस्पिटल के मरच्यूरी में रखा। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौंपा जावेगा। पति-पत्नी क्षेत्र के उद्योग में काम कर जीवन-यापन करते थे।

उनका एक लड़की वेदांशी पिता तोरेश उम्र 1½ वर्षीय है, जो दुर्घटना के समय माता-पिता के साथ स्कुटी पर थी।
लोग नहीं सुधर रहे…
लगातार सड़क दुर्घटनाओं, से प्रशासन,पुलिस प्रशासन के लगातार जागरुकता अभियान एवं दंडात्मक कार्यवाही के बाद भी बड़े वाहन सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। न रफ्तार पर अंकुश लगा है और न यातायात नियमों का पालन किया जा रहा है। न ही सुरक्षा के उपाय कर रहे हैं।



