रायगढ़। सरिया के देवगांव में चोरों ने 3 जगह चोरी की वारदात कर खाकी वर्दीधारियों की रात्रिगश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। वहीं, चोरी की बढ़ती घटना से हैरान पुलिस अब संदिग्धों की धरपकड़ कर रही है। प्राप्त जानकारों के अनुसार सरिया से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत देवगांव के बाशिंदे इन दिनों चोरों के बढ़ते हौसले से हलाकान हैं, क्योंकि यहां एक या दो नहीं, बल्कि तीन स्थानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए अपनी कारस्तानी को अंजाम जो दिया है। जैसाकि देवगांव के सेवा सहकारी समिति भवन का बीती रात ताला तोड़ते हुए अज्ञात तत्वों ने गर्मी से निजात पाने के लिए वहां लगाए कूलर को उड़ाकर ले गए।
वहीं, देवगांव के बाबाकुटी के पास पानी टंकी में किसान सुरेश ईजारदार के टुल्लू पम्प को भी कोई निकालकर ले गया। इसी तरह देवगांव के लक्ष्मी फ्यूल के सामने गोकुल साहू के परचून दुकान के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ अज्ञात चोर भीतर दाखिल हुए और फ्रीजर मशीन को उठाकर अपने साथ ले गए। हालांकि, तीनों जगहों में चोरी की बड़ी वारदात नहीं हुई, फिर भी देवगांव कर लोग खुद को अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
चोरी के तीनों मामले में सरिया पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रही है, ताकि असल मुल्जिम पकड़ा जा सके।