पशु चिकित्सा शिविर आयोजित, 2948 पशुओं का किया गया उपचार
रायगढ़- नरूवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजनान्तर्गत गरूवा घटक में रोका-छेका अभियान के तहत जिले में पशुओं के लिये सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पशुधन विकास विभाग के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.आर.एच.पाण्डेय के निर्देशन में जिले के समस्त विकासखण्डों में अब तक 292 पशु चिकित्सा शिविर आयोजित की गई है। शिविरों में कुल 2948 पशुओं का उपचार किया गया है। जिसमें गलघोटू एवं एकटंगिया बीमारी से बचाव हेतु 16621 पशुओं का टीकाकरण किया गया। 5729 को औषधि वितरण, 37 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, 504 का बधियाकरण एवं 2152 पशुओं को कृमिनाशक की दवा दी गई। इसी तरह 20 पैरा उपचार प्रदर्शन, 25 कुक्कुट पालन के प्रकरण, 3 सूकर पालन के प्रकरण तथा विभिन्न विकासखण्ड के गौठानों में 70 हजार हाईब्रीड नेपियर घास रोपण अभियान चलाया जा रहा है।
इस मौके पर 9200 कि.ग्रा.अफ्रीकन टाल मक्का एवं 400 कि.ग्रा.सोरघाम मिनकीट्स का वितरण गौठान प्रबंधन समितियों को किया गया है जिसे गौठानों में विकसित किये जा रहे चारागाहों में रोपण किया जा रहा है।