
जशपुर। जशपुर में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में व्यवसायी और उसकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि उनके दोनों बच्चे बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें रांची रेफर किया गया है। जहां एक प्राइवेट अस्पताल में उनका उपचार जारी है। तेज रफ्तार हाईवा ने एक कार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही पति सौरभ अग्रवाल की मौत हो गई। वहीं पत्नी निशु बंसल को रांची रिफर किए जाने के दौरान रास्ते मे उनकी भी मौत हो गई। इस घटना से पुरे कुनकुरीमें शोक की लहर है।
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राईवर सीट तक जा घुसा।मृतक सौरभ कार की ड्राईवर सीट पर थे और पत्नी निशु बंसल उनके बगल वाली सीट पर थीं।हाईवा के साथ आमने सामने हुई भिड़ंत में कार के इंजन का हिस्सा ड्राईवर सीट तक जा घुसा जिसमें फंसकर सौरभ की मौत हो गई।पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से फंसे हुए शव को बाहर निकाला जा सका।
हादसे में मौके पर ही पति सौरभ अग्रवाल (35) की मौत हो गई वहीं पत्नी को रात्रि 11:30 बजे रांची रिफर किया गया इस दौरान रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।फिलहाल दोनों शवों को मर्च्युरी में रखवाया गया है। दो बच्चों की हालत गंभीर है जिन्हें होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनकी हालात बिगड़ने के बाद उन्हें भी रात्रि 1:30 बजे रांची रिफर किया गया।



