थाना प्रभारी सुम्मत राम साहु ने दिए “पुलिस जन चौपाल” में ग्रामीणों को कानूनी जानकारियां
खरसिया। कानून के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, एडिशनल एसपी लखन पटले के दिशा निर्देशन पर खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय ने रेज के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत “पुलिस जन चौपाल” लगाकर थाना चौकी प्रभारी लोगों को कानूनी जानकारी दी जा रही है। विशेषकर साइबर अपराध जैसे आनलाइन ठगी व धोखाधड़ी से बचने के लिए लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 06-05-22 को खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी मे खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू, आर.बिसोप सिंह,प्रदीप तिवारी,मुकेश यादव ने जनचौपाल का आयोजन किया। जहां साइबर फ्रॉड, रोड ऐक्सिडेंट, महिला और बच्चे संबंधी अपराध और रोकने तथा बचने के उपाय बताए गए।
जहाँ विभिन्न प्रकार के होने वाले अपराध जैसे महिलाओं और बच्चों से सम्बंधित होने वाले अपराध, गांव के बच्चों को कैरियर गाइडेंस, गांवो मे जमीन एवं नाली निर्माण को लेकर होने वाले विवाद, मोबाइल सोशल मिडिया से होने वाले अपराध, बैंक खातों मे होने वाले फ्रॉड, ए टी एम कार्ड से होने वाले फ्रॉड, बच्चियों से होने वाले गुड़ टच – बेड टच के बारे मे,
बाहर से आये फेरी वाले, जेवर सफाई करने वाले से बचने के बारे मे, यातायात के नियमों का पालन करने, जुआ, सट्टा, शराब से दूर रहने और सायबर अपराध के बारे मे बताया गया।खरसिया थाना से कोसो दूर होने उपरांत ग्राम जुनवानी से शिकायत निरंक है।