छत्तीसगढ़जांजगीर

ऑटोमेटिक मटका प्याऊ का कलेक्टर ने किया उद्घाटन

जांजगीर चाम्पा।

Advertisement
मारवाड़ी युवा मंच व जागृति शाखा नैला जांजगीर ने निर्मित 20 देशी ऑटोमेटिक मटका प्याऊ का उद्घाटन जिले के संवेदनशील कलेक्टर सम्माननीय जितेंद्र शुक्ला ने प्याऊ का स्वयं पानी पीकर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम सागर इंडस्ट्रीज शारदा चौक जांजगीर में हुआ।

मंच में कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल,संजय अग्रवाल अध्यक्ष अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर,मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अमर सुल्तानिया,मनोज अग्रवाल अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कॉमर्स, शंकर सिंघानिया अध्यक्ष नगर विकास समिति,प्रियंका मोदी राष्ट्रीय सदस्य मारवाड़ी युवा मंच,राज अग्रवाल प्रदेश महामंत्री मायुम,विक्रांत अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष मायुम,दीपक सिंघानिया शाखाध्यक्ष मायुम,ममता बसईवाल शाखाध्यक्ष जागृति मायुम उपस्थित थे।

मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने कलेक्टर और अतिथियों का स्वागत किया गया।मंच संचालन आशीष गोयल ने किया गया।अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने मारवाड़ी युवा मंच के कार्यो के बारे में कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अमृतधारा,स्वास्थ्य सेवा,वृक्षारोपण, रक्तदान आदि के कार्य किये जा रहे है जो प्रशंसनीय है।

उन्होंने नगर विकास की आगामी योजना के बारे में बतायाअ और नगर विकास में मारवाड़ी युवा मंच को सहभागिता के लिए कहा। प्याऊ का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्याऊ संचालित होने से राहगीरों को पीने का पानी उपलब्ध हो पायेगा। प्रांतीय अध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने अपने उद्बोधन में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्य रक्तदान, वृक्षारोपण, अमृतधारा और आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में स्थायी एवं अस्थायी अमृतधारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।भविष्य के कार्यक्रम कैंसर वेन एवं वृहदरूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में बताया।अपना कीमती समय निकालने के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया।

प्रांतीय अध्यक्ष अमर सुल्तानिया और मंच के सदस्यों ने कलेक्टर और नगरपालिका अध्यक्ष का शाल और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। गरिमामयी कार्यक्रम में नन्द किशोर अग्रवाल, पवन सिंघानिया,बसंत अग्रवाल,एल्डरमैन मनोज अग्रवाल कालु, प्रकाश अग्रवाल चाम्पा मुकेश भोपालपुरिया, संजय भोपालपुरिया, विकेश भोपालपुरिया,प्रदीप सोनी,अखिल बंसल,हिमांशु अग्रवाल,आकाश सिंघानिया,सतीश अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल,संदीप अग्रवाल,आकाश बंसल,नवदीप गुप्ता,संजय सुल्तानिया,अनुराग शर्मा,चमन अग्रवाल,विकास सराफ,पीयूष सराफ,सुनील शर्मा,तुषार अग्रवाल,साकेत तिवारी,सुनीता मोदी, ममता भोपालपुरिया, रजनी भोपालपुरिया,शीतल पालीवाल ,वीना बंसल,सुरेखा अग्रवाल,काजल अग्रवाल,शिखा अग्रवाल ,मनीषा अग्रवाल, कंचन अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल ,बबीता गर्ग ,सपना झाझरिया, सुधा झाझरिया, गायत्री अग्रवाल मंच के सदस्य एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!