कोरोना संक्रमित 7 और व्यक्ति सफल इलाज उपरांत स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए रायगढ़ कोविड अस्पताल में चल रहा था इलाज

कोरोना संक्रमित 7 और व्यक्ति सफल इलाज उपरांत स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए
रायगढ़ कोविड अस्पताल में चल रहा था इलाज
स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या हुई 18
पूर्व में 3 जून को 06 और 4 जून को 05 व्यक्ति सहित 11 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज
रायगढ़, 7 जून 2020/ कोविड अस्पताल रायगढ़ से इलाज रत कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 7 और व्यक्ति सफल उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। जिनमें से 6 पुरूष एवं 01 महिला शामिल है। डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों में एक रायगढ़ जिले तथा छह जशपुर जिले के निवासी है।
डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों में 01 को 26 मई, 03 को 28 मई और 03 को 29 मई को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। डिस्चार्ज होने के पश्चात सभी को 7 दिनों के लिए आईसोलेशन में रखा जाएगा। ज्ञात हो कि पूर्व में दिनांक 3 जून 2020 को 6 तथा 4 जून 2020 को 5 व्यक्ति सहित कुल 11 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज स्वस्थ हुए 7 व्यक्तियों को मिलकर अब तक कुल 18 व्यक्ति रायगढ़ कोविड अस्पताल से सफल इलाज उपरांत स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिनमें से 11 रायगढ़ जिले से तथा 07 जशपुर जिले के निवासी हैं।



