ढाबे में बिक रहे उड़ीसा का शराब…संयुक्त कार्यवाही 84 पाव शराब और ओड़िशा की 16 नग बियर जप्त…

ढाबे में बिक रहा था उड़ीसा का शराब

84 पाव शराब और ओड़िशा की 16 नग बियर जप्त
भुपदेपुर थाना क्षेत्र चारभांठा डोगीतराई के आस-पास स्थित नेशनल हाईवे 49 के किनारे ढाबे में उड़ीसा की शराब बिक रहा था आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा है आरोपी के पास से साढे 25 बल्क लिटर उड़ीसा की शराब जप्त की गई है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल को मुखबिर पर सूचना मिला था कि रायगढ़ से खरसिया नैशनल हाईवे के किनारे नीरज धीरज फैमिली ढाबा में शराब की बिक्री की जा रही है मामले की जानकारी मिलते ही भुपदेवपुर थाना प्रभारी के साथ संयुक्त टीम तत्काल स्टॉप लेकर ढाबा में छापामार कार्यवाही में ढाबा के संचालक चारभांटा निवासी गोपाल पटेल वल्द श्याम लाल पटेल उम्र 32 वर्ष के ढाबे से budwiser बियर बोतल 16 नग, मैकडॉवेल no.1पाव 50 नग, रॉयल स्टेग का पाव 3 नग, गोवा पाव 31नग कुल 25.52 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जप्त शराब की कीमत करीब 20 हजार बताया जा रहा है ढाबे के किचन में विभिन्न कंपनियों की शराब छुपा कर रखा था जिसे जप्त किया गया है।

इस कार्यवाही में वृत प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल के साथ आबकारी आरक्षक जितेंद्र नायक श्रीकांत राठौर सुंदरलाल प्रधान जयदान तिर्की, हेमप्रकाश डनसेना सहित भुपदेवपुर थाना प्रभारी उत्तम साहु, मुरली मनोहर पटेल स्टाफ की भी सराहनीय भूमिका रहा…




