छत्तीसगढ़
भीषण गर्मी लू से उत्पन्न स्थिति से निपटने नोडल अधिकारी नियुक्त

बालोद । कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि माह मार्च से जून के दौरान भीषण गर्मी लू से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए क्या करें क्या न करें के संबंध में शासन की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के पालन में बालोद जिला के लिए डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव (मोबाइल नम्बर 7987878157) (ई-मेल आईडी बालोद डॉट सीजी एटदरेट जीओवी डॉट इन) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है व लोकेश देवांगन सहायक ग्रेड-03 को नोडल अधिकारी के सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।




