
उल्लेखनीय है कि जिले के इन विद्यालयों में अत्याधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर और साइंस लैब, स्मार्ट क्लासेज के साथ ही ऑनलाइन शिक्षा की भी पूरी सुविधा उपलब्ध हो रही है। वर्तमान में रायगढ़ जिले में कक्षा पहली से बारहवीं तक अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं संचालित हो रही है और पालकों एवं बच्चों का रुझान लगातार इन विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए अनवरत बढ़ता ही जा रहा है। इन सबमें खास बात यह है कि इनमें अधिकांश विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने अन्य किसी निजी विद्यालय को छोड़कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश लिया है।
जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु पालकों एवं बच्चों के बढ़ते रुझान की खास वजह यह भी है कि इन विद्यालयों में बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण आदर्श सुविधाएं योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षक हैं, जहां प्रतिदिन व्यवस्थित समय सारणी अनुसार अध्ययन-अध्यापन किया जाता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण में खेल एवं अन्य पाठ्य सहगामी व कलात्मक गतिविधियों से बच्चों में उनकी रचनात्मकता को नया आयाम देने हेतु सुविधा युक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
गुणवत्ता युक्त अध्यापन और स्कूल प्रबंधन को अनुशासित स्वरूप देने उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन कर प्रतिनियुक्ति व संविदा नियुक्ति के माध्यम से प्राचार्य एवं माध्यमिक शाला प्रधान अध्यापक व अन्य शिक्षकों का चयन किया गया है। संस्था के विद्यार्थियों के द्वारा विकासखंड, जिला व राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए शाला को गौरवान्वित भी कर रहें हैं।




