भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के 3 गांवों में अवैध कच्ची महुआ शराब पर की गई कार्यवाही

भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के 3 गांवों में अवैध कच्ची महुआ शराब पर की गई कार्यवाही

मिली जानकारी अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के 3 गांवों में अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही की गई है। जिसमे पहले – ग्राम किरीतमाल निवासी रामजीत लहरे के घर से करीबन 4 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया।
वही दूसरा – ग्राम डूमरपाली निवासी दिन दयाल साहू को अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु ग्राम देवरी तरफ से अपने घर ग्राम डूमरपाली की ओर पैदल जाते हुए पकड़ा गया। जिसके कब्जे से करीब 4 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया ।
वही तीसरा – राजू चन्द्रा, निवासी – ग्राम नहरपाली को अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने जाते हुए, बाजारडीपा के पास पकड़ा गया। जिसके कब्जे से करीब 4 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है।
सभी पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर, जमानत मुचलका पर छोड़ा गया है, बाद में थाना वापस आकर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



