देश /विदेश
डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले जान लें नया नियम, आपको होगा फायदा

नई दिल्ली. बैंकिंग फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए भरतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने डेबिट व क्रेडिट कार्ड (Debit and Credit Card) को सिक्योर करने के लिए नया कदम उठाया है. इसे अक्टूबर से लागू भी कर दिया गया है. ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप नियमों के बारे में जानें और इसका पालन करें ताकि किसी बैंकिंग फ्रॉड के शिकार होने से बच सकें. अब बैंकों द्वारा जारी डेबिट व क्रेडिट कार्ड केवल डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह एटीएम व प्वाइंट ऑफ सेल के लिए होगा. अगर कोई कस्टमर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहता है तो उन्हें अपने बैंक से संपर्क करना होगा. आइए जानते हैं आरबीआई के इन नियमों के बारे में…




