ख़बरें जरा हटकरछत्तीसगढ़दिल्लीविविध खबरें

लोरमी के संदीप को ‘आप’ ने बनाया सांसद उम्मीदवार, घर में जश्न का माहौल…

मुंगेली । पंजाब से राज्यसभा की 7 में 5 सीटों पर कार्यकाल 9 अप्रैल में खत्म होने वाला है। इसके लिए 21 मार्च यानी आज राज्यसभा सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख है। 31 मार्च को राज्य में राज्यसभा के लिए चुनाव प्रस्तावित है। इस बार आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीतीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश की 7 में से 6 राज्यसभा सीट आप के खाते में जा सकती हैं। आप ने राज्यसभा के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब के आप सह प्रभारी राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक के नाम घोषित किए गए हैं।

डॉ. संदीप का नाम पंजाब की राज्यसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने घोषित कर दिया है। संदीप छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी के रहने वाले हैं। संदीप का परिवार आज भी बटहा गांव में निवास करता है। संदीप के नाम की घोषणा जैसे ही हुई, गांव में जश्न शुरू हो गया। सबने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। अब उनकी जीत का इंतजार है।

बटहा में रहने वाले किसान शिवकुमार पाठक के बड़े पुत्र संदीप पाठक का जन्म 4 अक्टूबर 1979 को हुआ था। संदीप से छोटे उनके भाई प्रदीप पाठक औऱ बहन प्रतिभा पाठक हैं। डा. संदीप पाठक की प्राइमरी शिक्षा लोरमी के ही गांव में हुई है। इसके बाद वह 6 वीं की पढ़ाई के लिए बिलासपुर चले गए। वहां से MSc की पढ़ाई पूरी करने के बाद हैदराबाद और फिर करीब 6 साल ब्रिटेन में रहकर पढ़ाई की। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद वह भारत लौटे।

डॉ. संदीप पाठक आम आदमी पार्टी के दिखने वाले चेहरों में से नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे के रणनीतिकारों में शामिल हैं। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार टीम के सदस्य होने के साथ ही उनके काफी ज्यादा करीब हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव में डॉ. संदीप की भूमिका सबसे अह्म थी, जिसकी वजह से अब उन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!