खरसियाछत्तीसगढ़

उच्च शिक्षामंत्री पटेल के हाथो 52 लाख रुपये से अधिक के कार्यों का किए लोकार्पण,भूमिपूजन…

एक भक्त को अपने भाग्य को बदलने के लिए नम्रता के साथ भगवान के पास जाना पड़ता है।

उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने आज खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के जनसंपर्क में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 52 लाख 45 हजार रुपये के कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया।


          उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने गांवों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार विभिन्न नीतियों और योजनाओं के माध्यम से गांवों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ग्रामीणों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सतत रूप से कार्य कर रही है।

किसानों को धान के साथ अन्य फसलों के लिए आदान सहायता मिल रही है, गोधन न्याय योजना से पशु पालकों को सीधी आय व जैविक खेती को प्रोत्साहन, गौठान से महिला समूहों को रोजगार के अवसर से आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है। भूमिहीन मजदूरों को श्रमिक न्याय योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 7 हजार की सहायता राशि मिल रही है। वहीं वनवासी परिवारों को ध्यान में रखते हुए वनोपजों के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है। तेंदूपत्ता 2500 रुपये से बढ़ाकर 04 हजार देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है। छत्तीसगढ़ में बेहतर शिक्षा को ध्यान में रखते हुए आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की जिले में शुरूआत की गयी है। जिसका विकासखंड स्तर से भी आगे विस्तार करने की योजना है।


     उच्च शिक्षामंत्री पटेल आज खरसिया विकासखण्ड के बड़े जामपाली, कुर्रूभांठा, सेंदरीपाली, टेमटेमा एवं कनमुरा गांव में पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के माध्यम से रहवासियों से सीधा संवाद होता है। जिससे उनकी मांग और समस्याओं को जानने का मौका मिलता है। इससे आगे होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बनाने में मदद मिलती है। इस दौरान विभिन्न ग्रामवासियों की समस्याओं से वे अवगत हुए तथा जल्द उसका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


    
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,जिला पंचायत सदस्य,
वरिष्ठ कांग्रेसी भोग सिंह राठिया,खिलेश्वर नायक,ठाकुर राम नायक, महावीर पटैल पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ,राजकुमार पटेल, गौतम डनसेना,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया कृष्ण कुमार पटैल कन्हैया, पत्रकार लक्ष्मी नारायण पटेल, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता दयाराम कंवर, मनोज साहु,डोलनारायण नायक, हीरा पटैल, पुरुषोत्तम नायक,भुवनेश्वर देवांगन,संतोष नायक, तरुण पटेल,तरुण नायक,सरपंच बड़े जामपाली भोलेशंकर राठिया, सरपंच टेमटेमा देवकुमार सिदार, पंकज सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं हितेश साहु तहसीलदार खरसिया, हिमांशु साहु मुख्यकार्यपालन अधिकारी खरसिया, भुपदेपुर थाना प्रभारी अमीत शुक्ला, सुम्मत राम साहु थाना प्रभारी खरसिया, गोकुल यादव रेजर खरसिया, प्यारेलाल सिदार डिप्टी रेजर खरसिया, बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक भक्त को अपने भाग्य को बदलने के लिए नम्रता के साथ भगवान के पास जाना पड़ता है।


धर्म कर्म पर आस्था रखने वाले प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जनसम्पर्क दौरान कुर्रुभांठा स्थिति शनि धाम पहुंच विधी विधान से पूजा अर्चना करते हुए देश, प्रदेश सहित खरसिया क्षेत्र के रहवासियों पर  शनिदेव कि कृपा दृष्टि बना रहे कि कामना किए।

पुजारी राजू शर्मा कहते हैं, “शनि देव सबसे लोकप्रिय देवताओं में से एक हैं जिनसे हम बुराई को दूर करने और बाधाओं को दूर करने के लिए प्रार्थना करते हैं,”
लोगों को सौभाग्य लाने में शनि की भूमिका के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “भगवान शनि दुनिया पर शासन करने वाले नौ ग्रहों में सातवें स्थान पर हैं। इसे पारंपरिक ज्योतिष में अशुभ माना जाता है। यदि किसी ने अच्छे कर्म किए हैं, तो उस पर यहोवा की आशीष होगी, परन्तु जो लोग बुरे कामों में लिप्त होंगे, उन्हें परमेश्वर दण्ड देगा।”

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन- उच्च शिक्षामंत्री पटेल

ग्राम बड़े जामपाली में 70 हजार रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण एवं 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम-कुर्रूभांठा में 12 लाख 90 हजार रुपये की लागत से दो आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण, ग्राम-सेन्द्रीपाली में 01 लाख रूपये की लागत से मुक्तिधाम निर्माण पूर्ण एवं 2 लाख रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम-टेमटेमा में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय निर्माण प्रगतिरत एवं 60 हजार रूपये की लागत से पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम-कनमुरा में 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से यात्री प्रतिक्षालय एनएच कनमुरा लोकार्पण, 6 लाख 45 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण प्रगतिरत, 2 लाख 20 हजार रुपये की लागत से 2 बोर खनन सह पंप स्थापना पूर्ण एवं 15 लाख 60 हजार रूपये की लागत से सीसी रोड का कार्य शामिल है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!