
रायगढ़ । कलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा पर विभाग ने सघन गश्त कर उडि़सा की शराब जप्त की है।
रायगढ़ शहर में उडि़सा राज्य से तस्करी कर शराब बेचने की सूचना मुखबिर से मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल टीम के साथ दबिश दी। रायगढ़ निवासी अनमोल गुप्ता के घर से उडि़सा की अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें जप्त की गई। कुल 23.63 बल्क लीटर शराब जिसकी कीमत 14000 रूपये बताई गई है। आबकारी एक्ट धारा के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रायगढ़ से रिमाण्ड पर जिला जेल दाखिल किया गया। ज्ञात हो छत्तीसगढ़ राज्य में अवैध शराब बनाने, रखने, बेचने या तस्करी में कड़ी सजा और जुर्माना का प्रावधान किया गया है।



