
सातवीं बरसी पर याद किये गए झीरम घाटी के शहीद नंदकुमार व दिनेश पटेल

केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने परिवार सहित समाधि स्थल पँहुच कर अपने पिता व भाई दिनेश को दी श्रद्धांजलि

झीरम घाटी कांड की सप्तम बरसी पर 25 मई सोमवार को शहीद नंदकुमार पटेल व उनके पुत्र दिनेश पटेल की समाधि पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। यहां पहुंचे लोगों द्वारा विश्व व्यापी कोरोना महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंस के साथ विशेष सावधानी के साथ दूरी बनाए रखते हुए अपने प्रिय नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने अपनी माँ नीलावति पटेल, भाभी भावना पटेल व दिनेश पटेल की पुत्री नंदीनी पटेल,अर्धांगनी सुधाउमेश पटेल ,बिटिया काव्या के साथ रायगढ़ नंदेली सक्ती मार्ग पर स्थित शांति की बगिया समाधि स्थल पर पहुँच कर नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। झीरम हमले की 7 वीं बरसी पर शहीद नंदकुमार पटेल के बेटे केबिनेट मंत्री उमेश पटेल परिवार सहित समाधि स्थल पँहुच कर अपने पिता स्व.नंदकुमार पटेल व भाई दिनेश पटेल को अपनी श्रद्धांजलि दी वहीं शहीद नंदकुमार पटेल को श्रद्धांजलि देने बड़े भाई राधाचरण पटेल, राजेश पटेल,सुदेश पटेल, अतुल पटेल नंदेली पटेल परिवार जनों के साथ वरिष्ठ कांग्रेसजनों में रुपेन्द्र शर्मा, बरन सिंह ठाकुर, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार,पूर्व सभापति सलीम नियारिया, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला, दीपक पांडेय,पार्षद संजय देवांगन, शाखा यादव, पूर्व पार्षद जयेश जैन, पंकज पटेल, राकेश पांडेय, रवि पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, जि.प. सदस्य अवध पटेल, आकाश मिश्रा, पूर्व जि.प.सदस्य दिलीप पांडेय, नागेंद्र नेगी, घनशयाम पटेल, राजेश पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष कन्हैया चरण पटेल, सरपंच कुंजराम पटेल, अंतर्यामी चौधरी, सरदार लल्लन सिंह, नरसिंह पटेल, नवीन पटेल, राजेश नायक सहित बड़ी संख्या में खरसिया कृष्ण कुमार पटैल जनपद उपाध्याय ,अभय महांती,मनोज गबेल,नेत्रानंद पटेल, कैलाश अग्रवाल,सुकदेव डनसेना, मेहत्तर उरांव, सुनील शर्मा, प्रिंस सलूजा, राम शर्मा,मनोज अग्रवाल, हीरालाल सिदार, राधे राठिया, शमशाद हुसैन, राजा वैष्णव, टंकेश्वर राठौर , राकेश पटेल, राजू डनसेना, धर्मेन्द्र चौहान, राकेश मीडिया प्रभारी, बालकराम पटैल, बिक्की राठौर, विकास पाण्डे, चितरू गबेल, रेशम गबेल , शिवनाथ चौहान, नवीन गुप्ता, प्रमोद चौहान, हितेंद्र मोदी, राजू सारथी, मनोज महंत, बंटी केशरी, धनंजय बघेल, रजत शर्मा, विनय राठौर, अंकित बंसल, राज सिदार , भोला राठौर, पप्पू भारती, रिपु पांडे, युवराज जायसवाल, राहुल महंत, हेतराम पटैल, हरि डनसेना रायगढ़ एवं पुसौर से कांग्रेसी नेताओं ने नंदेली में शहीद नंदकुमार पटेल के समाधि स्थल शाँति बगिया,बारातोरहीनदाई चौक ठुसेकेला पहुँच कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

एसआईटी से न्याय की उम्मीद- उमेश पटेल

इस दौरान केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एनआईए से उन्हें न्याय नही मिला वहीं कांग्रेस की सरकार आने के बाद एस.आई. टी. का गठन किया गया लेकिन एनआईए ने सहयोग नही किया लिहाजा कोई कार्रवाई आगे नही बढ़ पाई है। अब एसआईटी में फिर से जितेंद्र मुदलियार द्वारा जगदलपुर में एफआईआर दर्ज की जा रहा है जिससे अब न्याय की उम्मीद जगी है।

शहीद नंदकुमार की स्मृतियों को बताया अक्षुण्ण :
इस अवसर पर विभिन्न अंचल से पहुंचे लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि देने के साथ शहीद नंदकुमार पटेल के कार्यों को अविस्मरणीय तथा एक मिशाल के रुप में बताते हुए उनके बताए पद चिन्हों पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प भी लिया।
AD





