
तखतपुर।थाने का आकस्मिक निरीक्षण के लिए बिलासपुर के नवपदस्थ एसपी संतोष कुमार सिंह तखतपुर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही संवेदना कक्ष का शुभांरभ किया।पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण करने की हिदायत थाना प्रभारी सहित स्टाप को दिए। साथ ही जुआ और सट्टे पर लगाम कसने की बात कही।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में थाना क्षेत्र में जुआ और सट्टा का संचालित न हो इस बात को विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाने में लंबित अपराधों के विवेचना की समीक्षा की तथा थाना प्रभारी सुम्मत राम साहु को निर्देशित किया कि जो भी मामले लंबित हैं, तत्काल उसका खात्मा निराकरण कर किया जाए। थाना क्षेत्र में लगातार गश्त होता रहे, रात्रि में अनिवार्य रूप से गश्त हो। वहीं रात्रि में वाहनों की तलाशी की जाए तथा संदिग्ध पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए।

उन्होंने क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर अकुंश रखने के लिए थाना प्रभारी सहित पूरे अमले को निर्देशित किए कि चोरी करने के पूर्व में जो आरोपी पकडे गए हैं, उन पर कडी नजर रखी जाए। अवैध रूप से बिक्री होने वाले शराब तथा उसके विके्रताओं के ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई भी मादक पदार्थ थाना क्षेत्र में न बिके और यदि इस मामले को कोई लिप्त पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने जुआ और सट्टा पर भी अंकुश लगाने की बात कही। वहीं चेतावनी दी कि यदि किसी भी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।




