प्रदूषण व रोज़गार के मुद्दे को लेकर आक्रोशित रही सांसद…
खरसिया। विधानसभा चुनाव नजदीक है विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन कर रही है। पिछले 15 साल के उपलब्धियां तथा केन्द्र सरकार कि बीते 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाने लगातार जन-जन तक पहुंच रही है। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में स्थित नहरपाली के जेएसडब्ल्यू JSW स्टील प्लांट के सामने भाजपा ने प्रदूषण और बेरोजगारों को नौकरी दिए जाने के संबंध में एक दिवसीय आंदोलन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय रहीं । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्लांटों के चलते चारों तरफ धूल डस्ट का वातावरण है। जिससे वातावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है साथ ही साथ क्षेत्र के युवाओं के विषय में सांसद ने उद्योगों को चेतावनी देते हुए कहा की स्थानीय युवाओं को रोज़गार में प्राथमिकता दी जाये, जिससे क्षेत्र में विकास का सभी वर्गों को लाभ मिले।
कार्यक्रम में रायगढ़ जिला सह प्रभारी विकास महतो,पालु राठौर,सनत नायक,पवन पटेल सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारीगण,कार्यकर्ता आस-पास के ग्रामीण,भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा…