
रायगढ़। सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें रायगढ़ जिला के ग्राम धनागर निवासी पद्मनारायण उर्फ मुन्ना एवं माधुरी पटेल के सुपुत्र अनमोल पटेल का चयन सैनिक स्कूल अंबिकापुर के लिए हुआ है जो रायगढ़ जिले के लिए गौरव की बात है । जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल एवं श्रीमती खीरकुमार पटेल के नाती वर्तमान में साधुराम विद्या मंदिर में कक्षा 5 वीं अध्ययनरत अनमोल पटेल विशेष प्रतिभावान है जो पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद चित्रकारी एवं साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी विशेष अभिरुचि रखता है।
धनागर के इस बेटे की उपलब्धि से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है घर में अपने प्रतिभावान बेटे की उपलब्धि से उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी गई तथा उनके शुभचिंतकों द्वारा अनमोल की गौरवशाली उपलब्धि पर विशेष रूप से बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई है। अनमोल पटेल की उपलब्धि पर साधुराम विद्या मंदिर के संचालक प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष के निज सहायक लालकुमार पटेल जिला पंचायत के सदस्यों सहित ग्राम के प्रतिष्ठित जनों एवं राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा अनमोल को उसकी स्वर्णिम उपलब्धि के लिए विशेष रूप से बधाई दी गई है ।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश ने भी दी अनमोल को बधाई
अपने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के नाती अनमोल की गौरवशाली उपलब्धि पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने अनमोल के पिता पद्म नारायण पटेल को दूरभाष पर विशेष रूप से प्रसन्नता व्यक्त कर अपनी बधाई एवं शुभकामना दिया है मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ जिले के अन्य प्रतिभावान छात्रों को भी जिनका चयन सैनिक स्कूल के लिए हुआ है उन सब को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त की है ।






