
रायगढ़। बेकाबू ट्रक और वेगनआर भिड़ने से चाचा-भतीजी जख्मी हो गए। वहीं, नगर निगम के जिला समन्वयक की बीवी, बच्चे और चाची बाल-बाल बच गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बरमकेला थाना क्षेत्र का है। मूलत: टिमरलगा में रहने वाले विकास पटेल पिता रोहित पटेल (32 वर्ष) नगर निगम रायगढ़ में जिला समन्वयक के रूप में सेवारत है। विकास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि टिमरलगा के उसके चाचा केशव पटेल की वेगनआर (क्रमांक-ओडी 17 एफ 2018) में उसकी बीवी शीला पटेल, बेटा यीशु, बहन कविता तथा चाची कमला पटेल बीते शनिवार को ग्राम कुम्हारी गए थे। शाम को पटेल परिवार के 5 सदस्य कुम्हारी से टिमरलगा वापस जाने के लिए चांटीपाली होते हुए जंगली रास्ते से गुजर रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही रफ्तार से आ रहे ट्रक (क्रमांक-ओडी 15 जे 7843) ने उनको अपनी गिरफ्त में ले लिया।
भारी वाहन की टक्कर से वैगनआर चला रहे केशव पटेल के नाक और दाहिने पैर तो कविता के सिर, माथे, असंख्य के नीचे खून निकलने लगा। वहीं, शीला, यीशु एवं कमला बाल-बाल बच गए। ऐसे में मौके की नजाकत को भांप शीला ने फोन कर हादसे की सूचना विकास को दी तो घायलों को समीपस्थ बरमकेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे के दायरे से बाहर बताई गई है। बहरहाल, निगम के जिला समन्वयक की शिकायत पर बरमकेला पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया है।




