रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी ने होने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। दिनांक 19 अप्रैल से 06 मई तक ऑनलाइन एग्जाम कराने के लिए यूनिवर्सिटी ने नए नियम बनाए है। यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएशन पार्ट 3 की परीक्षाएं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर आयोजित करवा रहा है तो वही ईयर वाइज वाली मुख्य परीक्षाएं यूजी पाठ्यक्रम की पार्ट 1 और 2 कि यूनिवर्सिटी के जिम्मे है।
नई गाइडलाइन के मुताबिक 18 अप्रैल तक कॉपिया महाविद्यालय से बांटी जा रही हैं। वही 19 अप्रैल से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सारे प्रश्न पत्र एक ही दिन में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को आंसर लिखकर जमा करने के लिए 6 से 7 दिनों तक का समय दिया गया है।विश्वविद्यालय ने गड़बड़ियों को रोकने के लिए हर पेज पर स्टूडेंट्स के दस्तखत होना अनिवार्य कर दिया हैं।
परीक्षार्थीयों को सारे प्रश्नपत्र हल करने के बाद सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं एक साथ एक ही दिन में जमा करनी होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल सभी विश्वविद्यालयों को आनलाइन परीक्षा कंडक्ट कराने के निर्देश दिए हैं। इस एग्जाम में 114 कॉलेज के 75 हजार छात्र शामिल होंगे।