रायगढ़, 01 अप्रैल। जिले के पुलिस विभाग में स्थानांतरण का सिलसिला जारी है। एसपी अभिषेक मीना ने आज एक बार फिर विभागीय सर्जरी करते हुए 3 निरीक्षक एवं 4 कर्मचारीयों के कार्यस्थल में बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार डोंगरीपाली थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र एसैया को छाल थाना प्रभारी, लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक रूपनारायण साय को रक्षित केंद्र रायगढ़, छाल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज को लैलूंगा थाना का प्रभार सौंपा गया है तो वहीं प्रधान आरक्षक शंभू प्रसाद पाण्डेय को थाना बरमकेला से रक्षित केंद्र रायगढ़, आरक्षक चंद्रशेखर कंवर को रक्षित केंद्र रायगढ़ से थाना छाल, आरक्षक नंदकुमार चौहान को थाना बरमकेला से रक्षित केंद्र रायगढ़ तथा अनिल कपूर खटकर को रक्षित केंद्र रायगढ़ से थाना कोसीर को आगामी आदेश पर्यंत अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है।