रायगढ़ । रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पेयजल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। आज रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर राजेश कुकरेजा के निर्देशन में जीआरपी थाना रायगढ़ द्वारा सार्वजनिक शीतल पेयजल प्याऊ का उद्घाटन किया गया है। गर्मी में इस प्याऊ से यहां आने वाले यात्री और राहगीरों की प्यास बुझ सकेगी। इस मौके पर जीआरपी टीआई डी एन श्रीवास्तव व जीआरपी थाना रायगढ़ के स्टॉप गण मौजूद थे।