
चूंकि, सोमवार को भक्त माता कर्मा जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित होने के चलते कलेक्टर का जनदर्शन नहीं हुआ, इसलिए मंगलवार को बहुत से फरियादी अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। सुनील कुमार बेहरा के साथ तराईमाल के कुछ युवाओं ने जिलाधीश भीम सिंह के नाम प्रेषित ज्ञापन में बताया कि बीएस स्पंज आयरन में स्थानीय प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों को नौकरी की सौगात देने की बजाए बाहर से आए लोगों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार दिया जा रहा है। जबकि, कंपनी प्रबंधन इनको रोजगार देने का वायदा कर चुका है। यही नहीं, भड़के युवाओं ने प्लांट प्रबंधन पर मजदूरों की सेफ्टी का ख्याल नहीं रखने का खुलकर आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि प्लांट न केवल पर्यावरण के प्रति गम्भीर लापरवाही बरत रहा है, बल्कि वहां की चिमनियों से निकलने वाले खतरनाक काले धुंए का निस्तारण भी बेतरतीब तरीके से होता है।
ऐसे में बीएस स्पंज के खिलाफ हाथों में शिकायतों का पुलिंदा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे युवाओं ने 1 अप्रैल को प्लांट का घेराव करने की घोषणा करते हुए अधिकार नहीं मिलने तक लड़ाई जारी रखने की बात भी कही।




