छत्तीसगढ़रायगढ़

बेरोजगार 1 अप्रैल को बीएस स्पंज का घेराव करेंगे…

रायगढ़। बेरोजगारों की अनदेखी कर बाहरी लोगों को काम पर रखने पर बीएस स्पंज के खिलाफ युवाओं ने आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। ऐसे में शिकायत पाती लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे युवाओं ने अपनी हक की लड़ाई के लिए 1 अप्रैल को बीएस स्पंज का घेराव कर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।
कला एवं संस्कारधानी से औद्योगिक नगरी का रूप ले रहे रायगढ़ में उद्योग प्रबंधन की तथाकथित जनसेवा के पीछे की असलियत आखिर क्या है ?, यह किसी से छिपी नहीं है। भले ही कुछ कंपनियां अपने सीएसआर से विकास की गंगा बहाने के नाम पर डंका पीटते हैं, मगर धरातल में विकास किसका हुआ और हो रहा, यह भी जगजाहिर है? यही कारण है कि पुश्तैनी जमीन के अधिग्रहण में जाने के बावजूद हकदारों को वाजिब लाभ नहीं मिलने की चिंगारी सुलगती है, जो समय आने पर विस्फोटक रूप भी अख्तियार करती है, जिसकी बानगी जनसुनवाई में दिखती है। ऐसा ही कुछ अब ग्राम तराईमाल स्थित मेसर्स बीएस स्पंज कंपनी में हो रहा है, जिसके खिलाफत में युवा लामबंद हो रहे हैं।

चूंकि, सोमवार को भक्त माता कर्मा जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित होने के चलते कलेक्टर का जनदर्शन नहीं हुआ, इसलिए मंगलवार को बहुत से फरियादी अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। सुनील कुमार बेहरा के साथ तराईमाल के कुछ युवाओं ने जिलाधीश भीम सिंह के नाम प्रेषित ज्ञापन में बताया कि बीएस स्पंज आयरन में स्थानीय प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों को नौकरी की सौगात देने की बजाए बाहर से आए लोगों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार दिया जा रहा है। जबकि, कंपनी प्रबंधन इनको रोजगार देने का वायदा कर चुका है। यही नहीं, भड़के युवाओं ने प्लांट प्रबंधन पर मजदूरों की सेफ्टी का ख्याल नहीं रखने का खुलकर आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि प्लांट न केवल पर्यावरण के प्रति गम्भीर लापरवाही बरत रहा है, बल्कि वहां की चिमनियों से निकलने वाले खतरनाक काले धुंए का निस्तारण भी बेतरतीब तरीके से होता है।
ऐसे में बीएस स्पंज के खिलाफ हाथों में शिकायतों का पुलिंदा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे युवाओं ने 1 अप्रैल को प्लांट का घेराव करने की घोषणा करते हुए अधिकार नहीं मिलने तक लड़ाई जारी रखने की बात भी कही।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!