
- जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लेबड़ा की मानस मंडली चयनित
- बनसिया को दूसरा और कलमी को मिला तीसरा स्थान
रायगढ़ । ग्रामीण स्तर में मानस मंडलियों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी कला प्रतिभा को राज्य स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग द्वारा रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है । इसी कड़ी में रायगढ़ जनपद पंचायत के रामायण मंडलियों का जनपद स्तर पर प्रतियोगिता सोमवार 25 मार्च 2022 को संपन्न हुआ । रायगढ़ जनपद पंचायत परिसर में संपन्न इस रामायण मंडली प्रतियोगिता में एक दर्जन ग्रामीण मानस मंडलियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर लेबड़ा के मानस मंडली को चुना गया दूसरे स्थान पर बंनसिया का मानस मंडली रहा और तृतीय स्थान पर कलमी मानस मंंडली को चुना गया ।
ग्राम पंचायत से लेकर जनपद और जिला फिर राज्य स्तर पर संपन्न होने वाले इस रामायण मंडली प्रतियोगिता में जनपद पंचायत रायगढ़ से उपस्थित मानस मंडलियों के प्रतियोगिता की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ जिसमें जनपद अध्यक्ष श्रीमती भूमिसुता चौहान एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चंचल साव के साथ रायगढ़ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सागर सिंह राज, लेखा अधिकारी मुकेश नायक, शैलेंद्र कुमार कश्यप वरिष्ठ करारोपण लेखाा परियोजना अधिकारी, श्रीकांत पांडे सहायक करारोपण लेखाधकारी, घनश्याम साहू सहायक परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़ श्रीमती रोशनी दुबे की विशिष्ट उपस्थिति रही । निर्णायक गणों में रायगढ़ के प्रतिष्ठित तबला वादक उग्रसेन पटेल, मानस कथा वाचक भोजराम पटेल तथा व्याख्याता नेतराम साहू ने प्रस्तुतकर्ता मानस मंडलियों को चयनित करने में अहम भूमिका निभाई ।

रायगढ़ जनपद पंचायत परिसर में प्रातः10:00 बजे से ही भक्तिमय वातावरण था जिसमें अलग-अलग ग्राम पंचायत से विभिन्न रामायण मंडली के सदस्य अपनी प्रस्तुति के लिए साज बाज के साथ उपस्थित थे कार्यक्रम को व्यवस्थित स्वरूप देने में सहायक करारोपण लेखाधिकारी श्रीकांत पांडे एवं ग्राम पंचायत के सचिव जनपद पंचायत की सदस्यों व कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज ने दी शुभकामना
मानस मंडलियों की प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद निर्णायकों की ओर से भोजराम पटेल द्वारा परिणाम की घोषणा की गईएवं बताया गया कि भगवान की भक्ति में कोई गम ज्यादा नहीं होता लेकिन यह प्रतियोगिता है इसलिए हमें निर्धारित मापदंडों के तहत श्रेष्ठता का चयन करना पड़ा । सभी मानस मंडलियों को भागीदारी के लिए बधाई शुभकामना देते हुए जिला स्तर पर चयनित लेबड़ा की मानस मंडली तथा प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बंनसिया तथा कलमी के टीम को विशेष रूप से बधाई तथा शुभकामनाएं देकर डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़ सागर सिंह राज ने इस बेहतर आयोजन के लिए सहयोगियों का विशेष रूप से धन्यवाद दिया ।






